झारखंड में खूंटी जिले के मिलेपिदिह गांव में आज रात सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली जिसके बाद पुलिस को वहां से विस्फोटक मिले।
पुलिस अधीक्षक एम तमिलवनान ने यहां बताया कि रात करीब नौ बजे माओवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी। उन्होंने बताया कि गांव में एक खाली पड़े मकान में माओवादियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद कमांडेंट पूरनचंद की अगुवाई में जिला पुलिस एवं कोबरा बटालियन के कर्मियों ने गांव पर छापा मारा था।
वाम चरमपंथी अंधेरे का फायदा उठाकर इलाके से भागने में कामयाब रहे। मुठभेड़ स्थल से 2.5-2.5 किलोग्राम के आठ आईईडी, पांच गोले, 150 गोलियां और 50 डिटोनेटर बरामद हुए। मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें