माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के बाद विस्फोटक बरामद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 अक्टूबर 2013

माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ के बाद विस्फोटक बरामद.

झारखंड में खूंटी जिले के मिलेपिदिह गांव में आज रात सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली जिसके बाद पुलिस को वहां से विस्फोटक मिले।


पुलिस अधीक्षक एम तमिलवनान ने यहां बताया कि रात करीब नौ बजे माओवादियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ छिड़ गयी। उन्होंने बताया कि गांव में एक खाली पड़े मकान में माओवादियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद कमांडेंट पूरनचंद की अगुवाई में जिला पुलिस एवं कोबरा बटालियन के कर्मियों ने गांव पर छापा मारा था।

वाम चरमपंथी अंधेरे का फायदा उठाकर इलाके से भागने में कामयाब रहे। मुठभेड़ स्थल से 2.5-2.5 किलोग्राम के आठ आईईडी, पांच गोले, 150 गोलियां और 50 डिटोनेटर बरामद हुए। मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: