लता मंगेशकर को प्रथम राष्ट्रीय यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार (National Yash Chopra Memorial Award-2013) से 19 अक्टूबर 2013 को सम्मानित किया गया. सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर को मुम्बई में यह पुरस्कार प्रदान किया.
पुरस्कार स्वरूप लता मंगेशकर को 10 लाख रूपये का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया गया. यह पुरस्कार लता मंगेशकर को सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान के लिए दिया गया. राष्ट्रीय यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार के लिए लता मंगेशकर के चयन की घोषणा 28 जुलाई 2013 को की गई थी.
राष्ट्रीय यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार (National Yash Chopra Memorial Award)
टी सुब्बारामी रेड्डी फाउंडेशन द्वारा फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की स्मृति में राष्ट्रीय यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार की स्थापना की गई. टी सुब्बारामी रेड्डी फाउंडेशन के संस्थापक कांग्रेस के सांसद हैं. यह एक वार्षिक पुरस्कार है. यश चोपड़ा की याद में समर्पित इस पुरस्कार के तहत 10 लाख रूपये का चेक और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें