झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 08 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2013

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर ( 08 अक्तूबर)

रिटर्निंग अधिकारियों एवं प्रीटिंग प्रेस मालिको की बैठक 9 अक्टूबर को

jhabua map
झाबुआ 8 अक्टूबर 13/विधानसभा निर्वाचन 2013 को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए तीनों विधानसभा क्षेत्र झाबुआ 193, थांदला -194, पेटलावद-195, के रिटर्निंग अधिकारियों एवं प्रीटिंग प्रेस मालिकों की बैठक प्रातः 11 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई है। 

टी.वी.एवं रिकार्डिग बाॅक्स किराये पर लेने हेतु निविदा आमंत्रित

झाबुआ 8 अक्टूबर 13/विधानसभा चुनाव 2013 के लिये विधानसभा क्षैत्र झाबुआ, थांदला, पेटलावद निर्वाचन के दौरान पेड न्यूज की मानिटरिंग के लिये टी.वी. एवं रिकार्डिग बाॅक्स किराये पर लिये जाने है। टी.वी. एवं रिकार्डिग बाॅक्स की प्रति नग किराये की दर सील बंद निविदाएं 10 अक्टूबर 2013 समय दोपहर 03.00 बजे तक आमंत्रित की जायेगी। निविदा शर्ते एवं विस्तृत जानकारी कार्यालयीन कार्य दिवसों एवं समय में भारत निर्वाचन कार्यालय झाबुआ में 10 अक्टूबर तक प्राप्त की जा सकती है। प्राप्त निविदाएं उपस्थित निविदाकर्ताओं के समक्ष 10 अक्टूबर 2013 को शाम 04.00 बजे खोली जावेगी। 

विधानसभा निर्वाचन 2013 क्रिटिकल एवं निर्वाचन की विडियोग्राफी किये जाने के लिए आदेश जारी

झाबुआ 8 अक्टूबर 13/विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये क्रिटिकल एवं निर्वाचन की विडियों ग्राफी करने हेतु मे0 टाॅप स्टार टी.व्ही.सेन्टर झाबुआ की दरे स्वीकृत की गई है। जिसके परिप्रेक्ष्य में 5 अक्टूबर 2013 से03-03 विडियो केमरे मय केमरामैन सहित विधानसभा क्षेत्र झाबुआ/थांदला/पेटलावद में विडियों ग्राफी करेगे। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग आफिसर को अपनी उपस्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए एवं विडियोग्राफी 4 अक्टूबर 2013 से 25 नवम्बर 2013 तक के लिये करने एवं विडियोग्राफी की कैसेट/सीडी/डी.वी.डी.इत्यादि संबंधित रिटर्निग आॅफिसर को प्रस्तुत करने के लिए संबंधित मेसर्स को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेशित किया गया है। 

शस्त्र लायसेंस धारियों के शस्त्र निलंबित

झाबुआ 8 अक्टूबर 13/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा म0प्र0 में विधानसभा निर्वाचन 2013 का कार्यक्रम घोषित किया गया है। घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। विधानसभा निर्वाचन 2013 के निर्वाचन बिना भय शांतिपूर्वक सम्पन्न करने हेतु जिले के शस्त्र लायसेंस धारियों के शस्त्र चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक की अवधि के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा निलंबित किये गये है। जिला मजिस्ट्रेट/अनुज्ञापन अधिकारी, झाबुआ श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा आयुध अधिनियम 1959 की धारा 17 (3) ख में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये एतद द्वारा सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान लोकशांति बनाये रखने के लिए जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस धारियों के शस्त्र चुनाव प्रक्रिया के पूर्ण होने तक की अवधि के लिए निलंबित किये गये हैं। झाबुआ जिले में कार्यरत राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस, झाबुआ जिले में चुनाव के दौरान तैनात किये जाने वाले सेक्टर अधिकारी/मजिस्ट्रेट अधिकारियों के शस्त्र लायसेंस, अर्द्धशासकीय प्रतिष्ठानों में सुरक्षा हेतु तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के लायसेस एवं बैंक निगमित निजी बैंक जैसे बैंक आदि में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों के शस्त्र लायसेंस की शस्त्र अनुज्ञप्ति को छोडकर समस्त शस्त्र लायसेंस निलंबित किये गये है। 

वाहन, जूलूस आमसभा की अनुमति के लिए अनुविभागीय अधिकारी अधिकृत

झाबुआ 8 अक्टूबर 13/विधानसभा निर्वाचन 2013 में विभिन्न दलों के अभ्यर्थियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार प्रसार हेतु वाहन/आमसभा जुलूस आदि की अनुमति हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जावेगे। चुनाव प्रचार-प्रसार हेतु वाहन/आमसभा/जुलूस आदि निकालने की अनुमति जारी करने के लिए संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा अधिकृत किया गया है। एवं अनुमति देने के लिए आदर्श आचरण संहिता का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया है। 

विश्राम गृह अधिग्रहित

झाबुआ 8 अक्टूबर 13/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले की 3-विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 193-झाबुआ, 194-थांदला एवं 195-पेटलावद के चुनाव की घोषणा की गई है। घोषणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा तत्काल प्रभाव से जिले के विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग सर्किट हाऊस झाबुआ, झाबुआ,मेघनगर, रानापुर, थांदला, पेटलावद के रेस्ट हाउस, गेल रेस्ट हाउस झाबुआ, वन विभाग विश्राम गृह झाबुआ, को तत्काल प्रभाव से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 (क) में उल्लेखित प्रावधानों के तहत अधिग्रहित किये गये है। 

विधानसभा निर्वाचन 2013 में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही होगी

झाबुआ, 8 अक्टूबर 13/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 193- झाबुआ, 194-थांदला, एवं 195-पेटलावद के चुनाव की घोषणा की गइ्र्र है। घोषणा के फलस्वरूप जिला झाबुआ में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। इस दौरान विभिन्न व्यक्तियों, राजनैतिक दलों उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने या अन्य कार्य हेतु शासकीय व अशासकीय भवनो, दीवारों पर नारे लिखे जाने, बेनर लगाये जाने, पोस्टर लगाये जाने, फलेक्स लगाये जाने एवं विद्युत तथा टेलीफोन के खंबों पर चुनाव प्रचार से संबंधित पोस्टर झण्डे आदि लगाये जाने पर म.प्र. सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 3 के अंतर्गत प्रतिबंध लागू रहेगा। अधिनियम के परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा सभी रिटर्निग अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले के विधानसभा क्षैत्रान्तर्गत उपरोक्त प्रकार की कार्रवाई के संबंध में समस्त प्रकार की प्रचार सामग्री विहित सार्वजनिक स्थानो से तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिचित करें।

दीया और बाती की ’’छबि’’ ने राजवाडा में खेले गरबे, तीसरे दिन संगीत की स्वर लहरियों पर थिरके हजारों पांव ।
  • शरद पूर्णिमा पर शिरकत करेगी फिल्म दुनिया की अदाकारा महिमा चैधरी ।


झाबुआ । शारदेय नवरात्री में अब गरबा-रास रौनक पर दिखाई दे रहे है। नगर में सार्वजनिक रूप  से विभिन्न स्थानों पर गरबों की आकर्शक प्रस्तुतिया दी जारही है तथा महिलायें एवं पुरूशो की भीड करीब करीब सभी गरबा पाण्डालों में दिखाई दे रही है । किन्तु नगर के हृदयस्थल राजवाडा चैक पर राजवाडा मित्र मंडल एवं श्री देवधर्मराज मंदिर समिति के तत्वावधान मे आयोजित होरहे गरबों में पूरा शहर ही ख्ंिाचा चला आरहा है । आयोजक बृजेन्द्रशर्मा चुन्नुभैया के मार्गदर्शन में यह गरबा नगर के सभी गरबा स्थलों का रेकार्ड तोड रहा है और देर रात तक यहां हजारों की भीड माताजी के गरबों का आनन्द ले रही है ।समिति के ओ पी राय, गोपाल नीमा, दौलत भावसार, संजय कटकानी, सोनू सोनी सहित पूरी टीम द्वारा की गई चैक चांैबंद व्यवस्था की सभी के द्वारा प्रसंशा की जारही है। सोमवार की रात को राजवाडा चैक में स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय धारावाहिक ’’ दीया और बाती हम ’’ छबि राठी का किरदार निभाने वाली कलाकारा ने रात्री साढे ग्यारह बजे राजवाडा चैक में आयोजित गरबों में शिरकत की और स्वयं ने भी संगीत की स्वर लहरियों के बीच गरबे खेल कर झाबुआ की जनता को गदगद कर दिया । टीव्ही अभिनेत्री छबि के राजवाडा चैक पर आगमन पर राजवाडा मित्र मंडल के बृजेन्द्रशर्मा चुन्नु भाई्र, दौलत भावसार,नपा उपाध्यक्ष चेतना पटेल,जितेन्द्र पटेल, ओपी राय, संजय कटकानी, दौलत भावसार, कल्याणसिंह ,गोपाल नीमा, सहित बडी संख्या में नगरवासियों ने स्वागत किया तथा सीधे गरबा मंच पर पहूंच कर झाबुआ की जनता को अभिवादन ज्ञापित किया । इस अवसर पर उन्होने ’’दिया और बाती ’’धारावाहिक के  डायलाॅग सुना कर दर्शकों का मनोरंजन किया ।  दोहद गुजरात की म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक से बढ कर एक संगीतमय गरबों की प्रस्तुति दी गई और हजारों पांव  थिरकते नजर आये । देर रात्री तक गरबों का यौवन बना रहा । राजवाडा मित्र मंडल द्वारा आगामी दिनों में शरद पूर्णिमा पर  पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में फिल्मी दुनिया की महान अदाकारा  महिमा चैधरी विशेश रूप  से उपस्थित रहेगी । तथा आयोजित गरबों में स्वयं महिमा चैधरी भी भाग लेगी । इस बार राजवाडा मित्र मंडल का कार्यक्रम दिनों दिन बुलन्दियों पर दिखाई दे रहा है। राजवाडा मित्र मंडल द्वारा नवरात्री के उपलक्ष मे बुधवार 9 अक्तुबर को नगर की 5000 से अधिक कन्याओं के लिये पैलेस गार्डन में कन्याभोज का आयोजन में किया गया । जो संभवतया नगर के इतिहास में सबसे बडा कन्याभोज माना जारहा है ।

आचार संहित लगने के बाद भी उचित मूल्य की दुकानों पर प्रदर्शित हो रहे योजनाओं के बोर्ड ।

झाबुआ । चाहे प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचरण संहिता लग गई हो । निर्वाचन आयोग  ने ऐसे होर्डिंग और सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित किये गये बोर्ड- डिस्प्ले आदि जिससे पार्टी विशेश का प्रचार हो रहा हो, हटाने का काम तो शुरू किया किन्तु नगर में आज भी सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के चित्र वाले बोर्ड प्रदर्शित हो रहे जिसमें प्रदेश सरकार की योजनाओं के द्वारा लोगों को आज भी सन्देश देते हुए बोर्ड लगे हुए सहज ही दिखाई दे रहे है और जिला प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग द्वारा इस दिशा में आज तक ध्यान नही दिया गया है । उत्कृश्ठ उ0मा0वि0 के सामने  मैदान की दीवार पर मुख्यमंत्री की विभिन्न योजनाओं के भित्ती चित्रण भी अभी तक बने हुए है । वही नगर के सभी उचित मूल्य की दुकानों पर भी इसी तरह के प्रदेश सरकार का गुणगान करने वाले प्रचार बोर्ड आज भी प्रदर्शित हो रहे है । इसे लेकर नगरीय सांसद प्रतिनिधि बंटू अग्निहोत्री ने भी आपत्ती  लेते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार की योजनाओं के हार्डिग बोर्ड हटाने के साथ ही इस प्रकार सरकारी उपक्रमों में लगे हुए प्रचार-बोर्डो को भी तत्काल हटाया जावे अन्यथा कांग्रेस निर्वाचन आयोग को इस बारे में शिकायत करने में पीछे नही रहेगी ।

विधानसभा चुनाव को लेकर मंडल प्रभारियों की बैठक का हुआ आयोजन ।

झाबुआ । सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय में आगामी 25 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में  भाजपा की जीत सुनिश्चित कराने के लिये जिले के मंडल प्रभारियो एवं सहप्रभारियों की विशेश बैठक जिला भाजपाध्यक्ष सुश्री निर्मला भूरिया  की अध्यक्षता एवं विभागीय संगठन मंत्री संतोश त्यागी की उपस्थिति में  आयोजित की गई । बैठक में गुजरात राज्य के पूर्व सांसद  बाबुभाई कटारा,  विधानसभा झालोद के धारासभ्य रहे बीजी वाघेला, लिमखेडा विधायक बाबुभाई भाबोर, जितेन्द्रसिंह नायक नन्दुभाई डामोर के अलावा  महामंत्रीगण राजूडामोर, शांतिलाल बिलवाल, प्रवीण सुराणा, जिला उपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, शैलेशदुबे, गौरसिंह वसुनिया, फकीरचंद राठौर, भरत पाटीदार, नरवरसिंह भूरिया, दिलीप कुश्वाह, हेमन्त भटृ,सभी मंडलों के अध्यक्ष,मण्डल प्रभारी सहप्रभारी सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निर्मलाभूरियाने चुनाव की तिथि तय होने के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं से कडी मेहनत एवं भाजपा को विजयश्री दिलाने के लिये तेयार की गई रणनीति की जानकारी दी । संसदीय संगठन मंत्री संतोशत्यागी ने  आचार संहिता लगने के साथ ही कार्यकर्ताओं से आयोजित महत्वपूर्ण बैठकों में समय की पाबंदी रख कर उपस्थित रहने का आव्हान किया । उन्होने प्रदेश की शिवराज सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए भाजपा द्वारा चुनाव के लिये तेयार की गई व्यूह रचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होने विधानसभा क्षेत्र के हर घर में प्रदेश कार्यालय से प्राप्त केलेण्डर एवं तोरण को लगाने के लिये पालक-संयोजकों की जिम्मेवारी के बारे में दिशा निर्देश दिये । 8 अक्तुबर को  मंडलस्तरीय बैठकों तथा इसके बाद गा्रम केन्द्र स्तरीय बैठकों में पालक-संयोजकों की अनिवार्य उपस्थिति की बात भी कही ।  जिला भाजपा महामंत्री  प्रवीण सुराणा ने 12 अक्तुबर तक जिले के हर घर मे तोरण एवं केलेण्डर लगाने, 15 से 17 अक्तुबर के बीच कांग्रेस के कुशासन के पुलते का दहन करने,18 से 20 अक्तुबरतक पार्टी के ध्वज लगाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी । महामंत्री शांतिलाल बिलवाल ने जिले में भाजपाकी जीत के लिये बनाई गई ब्यूह रचना की विस्तार से जानकारी दी ।भाजपा जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा दुर्गाबेन पडियार ने भी महिलाओं की भूमिका एव ंकिये जाने वाले कार्यो का ब्यौरा दिया । तथा 6-6 महिलाओं की टोली द्वारा भाजपा के पक्ष मे वातावरण निर्माण के लिये तेैयार की गई कार्य योजना के बारे में बताया ।

कोई टिप्पणी नहीं: