सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 08 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2013

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर ( 08 अक्तूबर)

मतदाता जागरूकता को सषक्त बनाने संबंधी बैठक संपन्न

sehore news
मतदाता जागरूकता अभियान को और व्यापक बनाने सभी ब्लाॅक मुख्यालयों पर स्थित चैराहों पर सफेद कपडे़ पर मार्कर पेन से वृहद् हस्ताक्षर अभियान संचालित किया जाएं तथा छात्र-छात्राओं के माध्यम से नुक्कड़ नाटक चैक-चैराहों पर आयोजित कर जागरूकता संदेष प्रसारित किए जाएं। संदेष ऐसे हो कि मतदाता के भीतर से मतदान के उत्तरदायित्व के लिए भावन जागृत हो सकें।  उक्त बातें कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत ने आज स्वीप की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रामाराव भोंसले, जिला कार्यक्रम प्रबंध महिला एवं बाल विभाग श्री बृजेष त्रिपाठी, जिला षिक्षा अधिकारी श्री धर्मेन्द्र शर्मा सहित जिले में संचालित समस्त शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा निजी काॅलेजों के संचालक एवं विभिन्न विभागों केे अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान को और व्यापक बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देष उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिए कि जिले में संचालित समस्त हायर सेकेंडरी स्कूलों में पोस्टर एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएं। कलेक्टर ने कहा कि मतदान से संबंधित परिदृष्य पर छोटी स्क्रीप्ट पर नुक्कड़ नाटक चैक-चैराहों पर कराए जाएं जिससे आम मतदाताओं में मतदान के प्रति सकारात्मक सोच का निर्माण हो सकें। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग से सामान्य जागरूकता प्रेक्षक शीघ्र ही जिले का दौरा करेंगे इस दौरान जिले मंे संचालित मतदाता जागरूकता अभियान की समीक्षा की जाएगी। छात्र जागरूकता के दौरान कितने मतदाताओं से मिले इसकी लिखित रिपोर्ट संबंधित स्कूल के प्रमुखों को प्रदान करें। प्रत्येक विद्यालय स्तर पर छात्रों के दो-दो समूह तैयार किए जाएं। कलेक्टर श्री कियावत ने कहा कि जिला स्तर पर तथा समस्त ब्लाॅक मुख्यालयों पर  छात्र-छात्रओं द्वारा मानव श्रंृखला बनाकर तथा जागरूकता  रैली मुख्य मार्गों से निकाली जाएं स्कूल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के पोस्टर्स का उपयोग रैली  किया जाएं। सभी गतिविधियां 10 दिवस के भीतर पूरी कर इसकी लिखित रिपोर्ट 20 अक्टूबर तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रेषित करने के निर्देष दिए गए। उन्होंने कहा कि 2008 के विधानसभा चुनाव में 74 प्रतिषत मतदान जिले में  हुआ था जिसे सौ प्रतिषत की श्रेणी में लाना है।  बैठक में मतदाता जागरूता अभियान को और बेहतर बनाने के लिए उपस्थित समस्त अधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। कलेक्टर ने महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देष दिए गए कि जिले में आयोजित होने वाले एन.एस.एस.,एन.सी.सी. केम्प के माध्यम से संबंधित गांवों में जनजागरूकता रैली निकालकर निष्पक्ष एवं निर्भय होकर मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के कार्यवाही करें। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि उत्कृष्ट कलाकार, वक्ता को केम्प्स एम्बेसेडल नियुक्त किया जाएं। इसके लिए पालक-षिक्षक संघ की बैठकंे प्रत्येक स्कूल स्तर पर आयोजित कर मतदान के महत्व पर चर्चा करने के निर्देष दिए गए।

स्थानांतरण पर डाॅ. मरावी को दी गई विदाई

होषंगाबाद स्थानांतरण होने पर सीहोर में पदस्थ रहे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए़ एल मरावी को जिला मुख्यालय पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा विदाई दी गई। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए डा.ए.एल.मरावी ने  कहा  नौ वर्षों तक सीहोर जिले में सेवा देने का अवसर मिला इसकी मुख्य वजह सभी विभागीय कर्मचारियेां का स्नेह एवं सहयोग है। उन्होंने कहा कि सेवा काल में सीहोर जिला स्वास्थ्य के क्षेत्र मंे संचालित कई योजनाओं में अग्रणी रहा। विदाई समारोह में सीहोर के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डाॅ.आर.सी.गुप्ता,सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डा.टी.एन.चतुर्वेदी,जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, डाॅ.अनिल शर्मा,डाॅ.गिरीष जोषी,ए.एन.एम.प्रषिक्षण केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती गायत्री राव एवं उनके स्टाॅफ सहित सभी नोडल अधिकारी एवं कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। समारोह का संचालन  डाॅ.आनंद शर्मा ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: