विधानसभा निर्वाचन: क्षेत्रवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली एवं मतदान केन्द्रों की सूची का विक्रय मूल्य निर्धारित
खंडवा (21 अक्टूबर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्यविभाग के ज्ञापन के अनुसार विध्ाानसभा क्षेत्रवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली वर्ष 2013 एवं मतदान केन्द्रों की सूची का विक्रय मूल्य प्रति पृष्ठ मात्र एक रूपये की दर से निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 175 मांधाता मतदान केेन्द्रों के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 9 है, एक पूर्ण सेट का मूल्य 9 रूपये तथा मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 7470 है, एक पूर्ण सेट का मूल्य 7470 रूपये है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 176 हरसूद अजजा मतदान केेन्द्रों के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 11 है, एक पूर्ण सेट का मूल्य 11 रूपये तथा मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 7835 है, एक पूर्ण सेट का मूल्य 7835 रूपये है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 177 खंडवा अजा मतदान केेन्द्रों के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 19 है, एक पूर्ण सेट का मूल्य 19 रूपये तथा मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 9358 है, एक पूर्ण सेट का मूल्य 9358 रूपये है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 178 मांधाता मतदान केेन्द्रों के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 9 है, एक पूर्ण सेट का मूल्य 9 रूपये तथा मतदाता सूची के मुद्रित पृष्ठों की संख्या 9268 है, एक पूर्ण सेट का मूल्य 9268 रूपये है।
विधानसभा निर्वाचन: सेक्टर आॅफिसरों का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर को
खंडवा (21 अक्टूबर) - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने विधानसभा आम चुनाव 2013 के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने हेतु शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडवा का चयन किया है। उक्त केन्द्र पर मतदान दलों के अतिरिक्त सदस्यों के लिए प्रथम प्रशिक्षण एवं सेक्टर आॅफिसरों का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर को दो पारियों में प्रशिक्षण केन्द्र के हाॅल में 10 से 01 बजे तक एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक सत्र में लगभग 100 से 125 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज दुबे ने उक्त प्रशिक्षण हेतु चयनित प्रशिक्षण स्थल के हाॅल में प्रशिक्षण दिनांक को प्रातः 9 बजे एल.सी.डी., प्रोजेक्टर, सी.पी.यू. मय स्क्रीन व आॅपरेटर जनरेटर सहित की व्यवस्था के निर्देश सी.ई.ओ. जनपद पंचायत अमित तोमर को दिये हैं, ताकि प्रशिक्षण कार्यक्रम सुचारू रूप से संपादित हो सके।
चुनाव के द©रान इन पर भी रहेगी नजर
खंडवा (21 अक्टूबर) - मध्यप्रदेश में ह¨ने वाले विधानसभा चुनाव के द©रान उम्मीदवार¨ं द्वारा किए जाने वाले अत्यधिक खर्च की निगरानी के लिए विभिन्न टीम का गठन किया गया है। पुलिस, इन्कम टैक्स, रेवेन्यू, कस्टम, वित्त, आबकारी आदि विभाग के अधिकारी-कर्मचारिय¨ं से लेस इन टीम¨ं के द्वारा निर्वाचन व्यय पर निगरानी रखी जायेगी। जहाँ अत्यधिक खर्च पाया जाएगा, वहाँ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अवैध धन की आवा-जाही पर भी इन्कम टैक्स विभाग की निगरानी रहेगी। चुनाव प्रक्रिया के द©रान विमानतल, मुख्य रेलवे स्टेशन, ह¨टल, फार्म हाउस, धन संबंधी दलाल, कुरियर आदि के माध्यम से ह¨ने वाले अवैध धन के लेन-देन पर कड़ी नजर रखी जाएगी। चुनाव के द©रान फालतू दिखावे के खर्च पर भी इन टीम की नजर रहेगी। उन राजनैतिक दल की भी सूची तैयार ह¨गी, जिन्ह¨ंने नियमित रूप से इन्कम टैक्स नहीं भरा है। बैंक से 10 लाख रुपये से अधिक की नगद निकासी क¨ भी कार्रवाई में लिया जाएगा। निर्वाचन अधिकारिय¨ं द्वारा राजनैतिक दल¨ं तथा प्रत्याशिय¨ं से चुनाव के द©रान अधिक धन लेकर न चलने का अनुर¨ध किया गया है।
मतदाता सूची में 29 अक्टूबर तक जोड़ सकेंगे मतदाताओं के नाम
खंडवा (21 अक्टूबर) - लोकतंत्र में मतदाता सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। मतदाता सूची में 18 वर्ष की उम्र पूरी कर लेने वाले हर देशवासी को नाम जुड़वाने का अधिकार प्राप्त है। लोकतंत्र में मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी 25 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन हेतु होने वाले मतदान में कर सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि, निर्वाचन आयोग की मंशा है कि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इस हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने या निरसन की प्रक्रिया 29 अक्टूबर तक चालू रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होनें बताया कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के ऐसे मतदाता जो मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की पात्रता रखते हैं। 25 अक्टूबर तक आवश्यक दस्तावेज संबंधित बी.एल.ओ. को उपलब्ध कराकर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। श्री अवस्थी ने इस अवसर का लाभ उठाने की अपील जिले की युवा मतदाताओं से की है। साथ ही समाज के बुद्धजीवियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया से जुड़े मीडियाकर्मियों सहित शासकीय अध्िाकारियों-कर्मचारियों को भी उनके संपर्क में आने वाले ऐसे पात्र लोग जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करने तथा मतदान दिवस के अवसर पर 25 नवंबर को अपने मतदान केन्द्र में पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें