लालू को सजा मिलते ही समर्थक की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

लालू को सजा मिलते ही समर्थक की मौत


lalu prasad yadav
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले में सजा सुनाए जाने और उनके जेल जाने के बाद भी कई सारे ऐसे लोग हैं, जिनकी निष्ठा उनके प्रति डिगी नहीं है और वे लालू को दोषी मानने को तैयार नहीं हैं। यहां तक कि वे लालू के लिए जान तक देने को तैयार हैं। ऐसी ही एक घटना मुजफ्फरपुर में घटी है। लालू को सजा मिलने के बाद वहां एक व्यक्ति सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया और वह स्वर्ण सिधार गया। सारण जिले में एक लालू भक्त ने अन्न-जल त्याग दिया है। मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर गांव के निवासी 70 वर्षीय बंतीलाल साह की गुरुवार को मौत हो गई। साह के परिजनों के मुताबिक वह गुरुवार को टीवी पर समाचार देख रहे थे, जैसे ही लालू को पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई, उनकी हृदय गति थम गई। ग्रामीणों के मुताबिक वह लालू के जबरदस्त समर्थक थे। 

सारण जिले के डटरा पुरसैली गांव के निवासी रामा राय लालू के जेल जाने से इतना आहत हैं कि उन्होंने अन्न-जल त्याग दिया है। पान की दुकान चलाने वाले राय का कहना है कि जब तक वह जेल जाकर लालू से नहीं मिल लेंगे, तब तक अन्न-जल नहीं ग्रहण करेंगे। राय के परिजनों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को न्यायालय ने लालू के खिलाफ जैसे ही सजा सुनाई, वह फफक कर रो पड़े और अन्न-जल त्याग दिया। 

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले के एक मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने लालू के खिलाफ पांच वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। इसके अलावा 25 लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है। वर्तमान समय में लालू रांची की एक जेल में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: