भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष विजय गोयल ने सोमवार को कहा कि हर्षवर्धन को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की खबरों के बाद उन्होंने कभी इस्तीफे की धमकी नहीं दी। गोयल ने कहा, "मैंने कभी भी इस्तीफे की धमकी नहीं दी, जैसा कि मीडिया ने कहा।" उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद करेगा।
बहरहाल, उन्होंने कहा कि इस बारे में जितना शीघ्र हो फैसला हो जाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गोयल की नाराजगी के डर से पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने में विलंब कर रही है। पार्टी का एक धड़ा मानता है कि हर्षवर्धन की साफ छवि का लाभ पार्टी को मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें