पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 अक्तूबर 2013

पन्ना (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अक्तूबर)

प्रशिक्षण सफलता का प्रथम सौपान है - श्री भदौरिया
  • सिमरिया, रैपुरा एवं शाहनगर में चुनाव प्रशिक्षण का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

panna news
पन्ना 22 अक्टूबर 13/विधान सभा चुनाव के लिए जिले की तीनों विधान सभा क्षे़त्र तैनात किये जाने वाले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय सिंह भदौरिया ने सिमरिया, रैपुरा एवं शाहनगर केद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कर्मियों को चुनाव कार्य की जानकारी देते हुये कहा कि प्रशिक्षण कार्य की सफलता का प्रथम सौपान है। प्रशिक्षण में दी जा रही प्रत्येक जानकारी का मनन करे। चुनाव आयोग के निर्देशों तथा पीठासीन अधिकारी की निर्देेश पुस्तिका के अनुरूप चुनाव सम्पन्न कराये। चुनाव के कार्य में छोटी से लापरवाही भी बड्ी समस्या हो जाती है। इसलिए सभी मतदान कर्मी पूरी लगन से निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी के रूप में जिले के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी तैनात किये गये है। आप सब में प्रतिभा और अनुभव की कमी नहीं है। सावधानी से चुनाव प्रशिक्षण की बातों को आत्मसात करें। प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनरों चुनाव संबंधी सभी शंकाओं का समाधान करने के बाद ही मतदान कर्मी प्रशिक्षण केन्द्र से बाहर निकले। उन्हांेने कहा कि मतदान दल को तीन चरणों में अपना कार्य करना है। प्रथम चरण चुनाव प्रशिक्षण का है, दूसरा चरण चुनाव सामग्री प्राप्त कर नियत मतदान केन्द्र पहंुच कर मतदान की तैयारी करना है। तीसरा और चरण मतदान सम्पन्न करा कर बोटिंग मशीन एवं चुनाव सामग्री निर्वाचन कार्यालय में जमा करना है। पीठासीन अधिकारी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की तरह सभी अधिकारी दिये गये है। मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अपने अधिकारों का पूरा उपयोग करे। वास्तविक मतदान के पूर्व माकपोल अनिवार्य रूप से कराये। माकपोल के बिना वास्तविक मतदान प्रारंभ नही होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्वेप प्लान लागू किया है। इससे मतदान का प्रतिशत बढ सकता है।  जिससे मतदान देर तक चल सकता है इसके लिए तैयार रहें। मतदान के लिए निर्धारित समय समाप्त होने के उपरांत परिसर में उपस्थित मतदाताओं को पर्ची देकर मतदान कराएं। उन्होंने मतदाता दलों को बोटिंग मशीन के संचालन, डाक मत पत्र, मतदान केन्द्र व्यवस्था, माकपोल, मत पत्रों का लेखा संबंधी जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने चुनाव प्रक्रिया से जुडे विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम पवई एम.एस. मरावी, तहसीलदार शाहनगर आर.पी. तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत शाहनगर एस.जी. वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पवई अवधेश सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा मतदान दल के सदस्य उपस्थित रहे। 

शाहनगर निर्वाचन नियंत्रण कक्ष की नियुक्ति संशोधित 

पन्ना 22 अक्टूबर 13/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शाहनगर द्वारा निर्वाचन कार्य कि सफल सम्पादन के लिए नियंत्रण केन्द्र स्थापित कर अधिकारियों कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गयी थी । पूर्व में जारी नियुक्ति आदेश में आंशिक संशोधन कर दिया गया है। संशोधित आदेश के अनुसार निर्वाचन नियंत्रण कक्ष में भारत सिंह उपयंत्री प्रभारी को प्रातः 10 बजे शायं 4 बजे तक का दायित्व सौपा गया है। सहयोगी के रूप में मुरली मनोर तिवारी सहायक गे्रड दो को नियुक्त किया गया है। ओमप्रकाश तिवारी उपयंत्री को शायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे प्रभारी के रूप में दायित्व निर्वहन करेगे। रविकुमार बुनेकर उपयंत्री  रात्रि 10 बजे से प्रातः  4 बजे तक तथा पूनम कुमार उपयंत्री को प्रातः 4 बजे से प्रातः 10 बजे तक के के लिए प्रभारी का दायित्व सौपा गया है।नियंत्रण कक्ष में नियुक्त किये गये सभी अधिकारियों /कर्मचारियों को निर्देश दिये गये है कि को भी व्यक्ति उनके बाद आने वाले के उपस्थित होने के पूर्व नियंत्रण कक्ष छोड कर नहीं जायेग। 

नेशनल पीपुल्स पार्टी के लिए चुनाव चिन्ह किताब आरक्षित 

पन्ना 22 अक्टूबर 13/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे  द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मेघालय राज्य में राज्य स्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त नेशनल पीपुल्स पार्टी को चुनाव चिन्ह किताब आरक्षित किया गया है। अब इस चुनाव चिन्ह को नेशलन पीपुल्स पार्टी के अलावा अन्य पार्टिया अथवा अन्य निर्दलीय प्रत्याशी उपयोग नहीं कर सकेंगे। 

मतदाता सूची में नोम जोडने संशोधन की कार्यवाई  29 अक्टूबर तक 

पन्ना 22 अक्टूबर 13/अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर बालिम्बे  द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशा अनुसार मतदाता सूचियों सतत अध्ययन 29 अक्टूबर तक किया जायेगा। इस अवधि तक मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन की कार्यवाई की जायेगी। कोई भी पात्र मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में जुडना शेष है वह अपना नाम जुडवा सकता है। इसी प्रकार मतदाता सूची से नाम हटावा भी जा सकता है। इस प्रकार मतदाता सूची के संशोधन की कार्यवाई 29 अक्टूबर 2013 तक की जायेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: