खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अक्तूबर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 22 अक्टूबर 2013

खंडवा (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अक्तूबर)

निःशुल्क जाँच एवं उपचार शिविर का आयोजन 24 अक्टूबर को 

khandwa news
खंडवा (22 अक्टूबर) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, 24 अक्टूबर, 2013 को प्रातः 9 बजे से जिला चिकित्सालय खण्डवा में मधुमेह रोग संबंधी निःषुल्क जाँच एवं उपचार षिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में इन्दौर के विषेषज्ञ चिकित्सकों एवं स्थानीय चिकित्सकों व्दारा निःषुल्क ईलाज किया जायेगा। मधुमेह रोग से पीडि़त मरीज अधिक अधिक षिविर में आकर स्वास्थ्य लाभ उठाये।

माह नवम्बर के लिये खाद्यान्न आवंटित

खंडवा (22 अक्टूबर) - कार्यालय जिला आपूर्ति अधिकारी खंडवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले को माह नवम्बर, 2013 के लिये खाद्यान्न आवंटित हुआ है। आवंटित खाद्यान्न में ए.पी.एल. गेहूँ, 1306 मेट्रिक टन, बी.पी.एल. गेहूँ 2012 मेट्रिक टन, शक्कर 208 मेट्रिक टन तथा नमक 139 मेट्रिक टन का आवंटन प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवंटन को जिले में प्रचलित ए.पी.एल. तथा बी.पी.एल. की प्रचलित राशनकार्ड संख्या अनुसार समानुपात में पुनरावंटित किया जायेगा। ए.पी.एल. योजना में प्राप्त आवंटन 13060 क्विंटल में से ही जिले में संचालित छात्रावासों के लिये 930 क्विंटल का आवंटन पृथक से जारी किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने समस्त लीड संस्थाओं को निर्देश दिये है कि आवंटित मात्रा अनुसार खाद्यान्न उठाव 31 अक्टूबर तक करना सुनिश्चित करते हुए आवंटित मात्रानुसार उचित मूल्य दुकानों को खाद्यान्न तथ शक्कर उपलब्ध करायेंगे तथा जारी आवंटन में अपने स्तर से किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जायेगा। 

आचरण सहिता के उल्लंघन का पता लगाने वेब (इंटरनेट) पर म©जूद टेक्स्ट-फार्मेट डाटा पर रहेगी नजर
  • पूना की सी-डेक एजेंसी ने निगरानी कार्य करना शुरू किया

खंडवा (22 अक्टूबर) - मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा आज चुनाव में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन क¨ र¨कने के लिए दूरगामी प्रभाव वाली पहल के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने वेब (इंटरनेट)  पर जनसंचार माध्यम¨ं (मास मीडिया) के डाटा से पाठ-आधारित (जमगजनंस) सूचनाअ¨ं के संकलन अ©र प्राप्ति प्रणाली क¨ लगाने की कार्रवाई की है। यह प्रणाली सी-डेक, पुणे द्वारा कार्यान्वित की जा रही है। इसमें आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की संभावनाअ¨ं क¨ चिह्नित करने के उद्देश्य से चुनाव आय¨ग की अपेक्षाअ¨ं क¨ पूरा करने के लिए वेब पर उपलब्ध टेक्स्ट-फ़ाॅर्मेट में जनसंचार-माध्यम¨ं (मास मीडिया) अ©र ट्विटर से उपलब्ध संबद्ध डाटा क¨ निकालने की य¨जना क¨ क्रियान्वित किया जा रहा है। श्री जयदीप ग¨विंद ने बताया कि इस प्रणाली ने मीडिया का उपय¨ग करते हुए उल्लंघन¨ं का पता लगाने अ©र उन पर नज़र रखने के लिए नयी संभावनाअ¨ं के द्वार ख¨ल दिये हैं। अब सी-डेक के सहय¨ग से उल्लंघन की संभावनाअ¨ं पर निगरानी रखने अ©र उनकी रिप¨र्ट देने लायक प्रणाली क¨ अपनाकर एक उल्लेखनीय कदम उठाया गया है। निगरानी के दायरे में ट्वीटर क¨ भी लिया गया है। उन्ह¨ंने बताया कि इस प्रणाली की सहायता से मध्य प्रदेश में स्वतंत्र अ©र निष्पक्ष चुनाव करवाने में सफलता मिल सकेगी। साथ ही सी-डेक के अधिकारियों ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि, चुनाव के द©रान ह¨ने वाले उल्लंघन¨ं की निगरानी के लिए विकसित यह प्रणाली मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अध्िाकारिय¨ं के लिए भी उपय¨गी सिद्ध ह¨गी। सी-डेक इस नये अभियान में चुनाव आय¨ग की आई.टी. संबंधी कार्य प्रक्रिया में सहभागी बना है।उल्लेखनीय है कि सी-डेक ने डैटा के संग्रहण, वर्गीकरण अ©र विश्लेषण के लिए अपेक्षित प्रक्रियाअ¨ं पर आधारित विशेष इनपुट में व्यापक डैटा क¨ परिवर्तित करने की प्रणाली अपनायी है। इससे उच्च स्तर की सूचनाएँ मिल सकेंगी अ©र अंतिम प्रय¨क्ता क¨ अंततः तेज़ गति से नयी अंतर-दृष्टि मिल सकेगी। इस प्रणाली के प्रभावी कार्यान्वयन से मतदाताअ¨ं में जागरूकता बढ़ेगी तथा इस प्रणाली से व्यापक बहुभाषी सामग्री से जानकारिय¨ं क¨ विभिन्न विधिय¨ं से ख¨जा अ©र निष्कासित किया जाता है। इसके अंतर्गत सही संदर्भ में डाटा की प्रस्तुति के लिए की-वर्ड अ©र शीर्षक¨ं का निध्र्ाारण किया जाता है, सामग्री क¨ वर्गीकृत किया जाता है अ©र शब्द¨ं का प्रबंधन किया जाता है। 

कोई टिप्पणी नहीं: