नारायण साईं की तलाश में गुजरात पुलिस पहुंची दरभंगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

नारायण साईं की तलाश में गुजरात पुलिस पहुंची दरभंगा


narayan swami
यौन शोषण के आरोप में फरार चल रहे स्वयंभू संत आसाराम के पुत्र नारायण साईं की तलाश में गुजरात पुलिस बिहार के दरभंगा जिले के कुछ ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की परंतु पुलिस को अब तक कुछ ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। पुलिस के अनुसार गुजरात के सूरत सिटी की तीन सदस्यीय पुलिस टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से साईं और उसके एक सहयोगी की तलाश में दरभंगा के कई ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कमतौल थाना के अहियारी उरी गांव स्थित नारायण साईं के पिता आसाराम के आश्रम की भी तलाशी ली। 

कमतौल थाना प्रभारी पंकज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस कौशल ठाकुर उर्फ हनुमान की तलाश कर रही थी, जिसका साईं के साथ करीबी रिश्ता माना जाता है। पुलिस को आशंका है कि हनुमान साईं के विषय में काफी कुछ जानता है।  उन्होंने बताया कि आश्रम और हनुमान के घर में भी पुलिस ने छापेमारी की परंतु हनुमान के संबंध में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका। सूत्रों के अनुसार साईं इस आश्रम में तीन बार आ चुके हैं। होली के मौके पर भी साईं यहां आए थे और अपने अनुयायियों के साथ होली खेली थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: