घोटालों की एफआईआर के पीछे घोटाला : रामदेव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

घोटालों की एफआईआर के पीछे घोटाला : रामदेव


ramdev
 योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर कांग्रेस नेतृत्व वाली केंद्र की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि किसी भी घोटाले की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के पीछे भी घोटाला होता है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए योग गुरु बाबा रामदेव से कोयला घोटाले में उद्योगपति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के सवाल पर कहा कि यह एफआईआर रुपयों की वसूली के लिए लिखी गई है। घोटाले की एफआईआर के पीछे भी घोटाला होता है। 

रामदेव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सराहना करते हुए कहा कि चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को ऐसे लोगों को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। दोनों अगर ऐसे लोगों को उम्मीदवार बनाते हैं तो उन पर भी उंगली उठेगी। 

एक सवाल के जवाब में रामदेव ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोई फैसला नहीं लेते है बल्कि पर्दे के पीछे सोनिया गांधी और राहुल गांधी होते हैं। बीते रोज शहडोल में राहुल गांधी के द्वारा सोनिया गांधी को गरीबों के लिए अपनी बीमारी की परवाह न किए जाने के बयान पर कहा कि कांग्रेस सौ साल पुरानी पार्टी है, राहुल इस तरह के बयान देकर जनता को भावनात्मक रूप से ब्लैक मेल करना चाहते हैं। 

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की रामदेव ने एक बार फिर खुलकर सराहना की और कहा कि मोदी देश के सबसे अच्छे प्रधानमंत्री साबित होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: