लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके सरकारी आवास पर जाकर मुलाकात की। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के चारा घोटाले के एक मामले में जेल जाने के बाद इन दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है।
इस मुलाकात के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव सहित आगे के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई। इस मुलाकात के दौरान पासवान के पुत्र चिराग पासवान और लालू के पुत्र तेज प्रताप भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास ने इसके पहले रांची जाकर लालू से जेल में भी मुलाकात की थी। कुछ ही दिन पहले वह कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मिल चुके हैं। समझा जाता है कि अगले चुनाव में रामविलास राजद, लोजपा और कांग्रेस के बीच तालमेल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि रामविलास पूर्व में ही राजद के साथ तालमेल चलते रहने की घोषणा कर चुके हैं जबकि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अकेले चुनाव मैदान में उतरी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें