तहसीलदारों को संशोधित नियमों के अनुसार कार्यवाही के निर्देश
छतरपुर : इमरान खानद् /20 अक्टूबर/राज्य शासन द्वारा ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायतों द्वारा सार्वजनिक कार्यों के उद्देश्य से सरकारी भूमि से गौण खनिज उत्खनन हेतु राॅयल्टी से छूट प्रदान की गई है। इसके साथ ही म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के अंतर्गत उत्खनि पट्टा प्राप्त करने की आवश्यकता भी नहीं है। विगत् 6 सितम्बर 2013 को म0प्र0 राजपत्र में प्रकाशित नये नियम के अनुसार म0प्र0 गौण खनिज नियम 1996 के नियम 3 ;3द्ध में किये गये संशोधन के अनुसार अब जल उपभोक्ता संथाओं को भी सार्वजनिक प्रयोजन के लिये राॅयल्टी एवं उत्खनि पट्टा प्राप्त करने की छूट प्रदान की गई है। नियम 3 ;1द्ध में किये गये संशोधन के अनुसार परंपरागत तरीके से ईंट, कबेलू एवं बर्तन निर्माण के संबंध में शासन द्वारा प्रदत्त सुविधा का लाभ दिये जाने के पूर्व तहसीलदारों को यह सुनिश्चित् करना आवश्यक है कि उनकी तहसील के अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायत क्षेत्रों की ग्राम सभा से मिट्टी एवं रेत के उत्खनन हेतु क्षेत्र चिन्हित करायें तथा चिन्हित किये गये खसरों की जानकारी खसरा पंचशाला के काॅलम 12 में व निस्तार पत्रक में भी दर्ज की जाये। प्रायः यह भी देखने में आया है कि खनिज परिवहन के लिये प्रत्येक तहसील हेतु राॅयल्टी छूट अभिवहन पार-पत्र उपलब्ध कराये जाने के बावजूद तहसीलदारों द्वारा कार्यवाही नहीं की जा रही है। अतः कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने समस्त तहसीलदारों को संशोधित प्रावधान के अनुसार पंचायतों एवं जल उपभोक्ता संथाओं को सूचित करने तथा पंचायतों द्वारा कराये जाने वाले कार्यों के संबंध में प्राथमिकता तय करते हुये निर्धारित समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित् करने के निर्देश दिये हैं।
खनिज पट्टाधारकों को कारण बताओ नोटिस जारी
छतरपुर : इमरान खान/20 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने 8 खनिज पट्टाधारकों को नियम, शर्त तथा अनुबंध पत्र के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, साथ ही डेड रेंट जमा न कराने पर तय की गई निर्धारित राशि जमा कराने के निर्देश दिये हैं। जिसके अंतर्गत ग्राम मोंदहा तहसील एवं जिला हमीरपुर निवासी नसीरूद्दीन तनय मसीरूद्दीन को 50 हजार रूपये, प्रकाशबम्हौरी तहसील गौरिहार निवासी लाल सिंह तनय राजा राम सिंह को 50 हजार रूपये, घुरईया तहसील टहरौली जिला झांसी निवासी जीतेन्द्र प्रताप सिंह तनय घनश्याम सिंह को 1 लाख 20 हजार रूपये, ज्योराहा तहसील लवकुशनगर निवासी काजल सिंह पत्नी प्रदीप सिंह को 75 हजार रूपये, पहरा तहसील एवं जिला महोबा निवासी बाबू सिंह तनय बलवीर सिंह को 2 लाख रूपये, कबरई जिला महोबा निवासी देवेन्द्र कुमार मिश्रा-भागीदार मे0गोसाई धनकृपा स्टोन क्रेशर को 1 लाख रूपये, घूरागढ़ जिला बांदा निवासी चंदन सिंह तनय वीरेन्द्र सिंह को 2 लाख रूपये तथा बारीगढ़ तहसील गौरिहार निवासी ममता सिंह पत्नी सामंत सिंह को 50 हजार रूपये जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया है। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि सूचना प्राप्ति से 30 दिवस के भीतर देय राशि 24 प्रतिशत् ब्याज सहित जमा कराना होगी। साथ ही निर्धारित तिथि पर कलेक्टर कार्यालय में उपस्थित होते हुये अपना पक्ष समर्थन करने के निर्देश दिये गये हैं।
विधानसभावार ईव्हीएम मशीनों का हुआ रेंडमाइजेशन
छतरपुर : इमरान खान/20 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन-2013 के लिये ईव्हीएम मशीनों का प्रथम स्तर का विधानसभावार रेंडमाइजेशन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर की मौजूदगी में किया गया। यह रेंडमाइजेशन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म0प्र0 भोपाल द्वारा उपलब्ध कराये गये साॅफ्टवेयर के आधार पर किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान अपर कलेक्टर श्री जे के श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री निरंकार पाठक सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। एनआईसी प्रभारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव द्वारा रेंडमाइजेशन करते हुये बताया गया कि प्रत्येक विधानसभा में 15 प्रतिशत् अतिरिक्त मशीनें लगाई जायेंगी। इस प्रकार महाराजपुर विधानसभा में कुल 243, चंदला में 247, राजनगर में 251, छतरपुर एवं बिजावर में 223-223, एवं मलहरा में 264 ईव्हीएम मशीनों को लगाये जाने के लिये रेंडमाइजेशन किया गया। इसके पहले जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर द्वारा डीईओ स्तर पर रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि यह प्रथम स्तर का रेंडमाइजेशन है। इसके बाद द्वितीय स्तर का रेंडमाइजेशन किया जायेगा। रेंडमाइजेशन के दौरान विधानसभावार मशीनें चिन्हित कर ली गई हैं। इन चिन्हित मशीनों को विधानसभावार रिटर्निंग अधिकारियों को वितरित किया जायेगा। रेंडमाइजेशन के दौरान कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि वे आचार संहिता का अपने-अपने क्षेत्र में पालन सुनिश्चित् करायें। जहां भी शासकीय परिसम्पत्तियों पर राजनैतिक दलों के पोस्टर-बैनर आदि लगे हुये हैं, तो उन्हें हटवा दिया जाये। उन्होंने कहा कि अन्य कार्यों की बजाय चुनाव के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने अथवा संशोधित करने का कार्य जहां शेष है, उसे तत्काल पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्रों के भरने के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक शीघ्र बुला ली जाये।
अनियमितता संबंधी शिकायत पर स्वसहायता समूहों का अनुबंध निरस्त
छतरपुर : इमरान खान/21 अक्टूबर/सीईओ जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने जनपद पंचायत राजनगर के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अमापुरवा में मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत कार्यरत गोल्डी स्वसहायता समूह का अनुबंध शिकायत के आधार पर निरस्त कर दिया है। इसके स्थान पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शाला प्रबंधन समिति का मध्यान्ह भोजन का जिम्मेदारी सौंपी गई है। उल्लेखनीय है कि विगत् 16 अगस्त को काॅल सेंटर से प्राप्त शिकायत के आधार पर 27 सितम्बर को जांच कराई गई थी। जांच के दौरान शिकायत सही पाये जाने पर उक्त कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक कन्या शाला, कर्री में कार्यरत दुर्गावती स्वसहायता समूह एवं शासकीय माध्यमिक शाला पहाड़ी मैमारू में कार्यरत जय अंबिका स्वसहायता समूह का अनुबंध निरस्त कर शाला प्रबंधन समिति का जवाबदेही सौंपी गई है। जनपद पंचायत नौगांव के अंतर्गत शासकीय कन्या प्राथमिक शाला दौनी में कार्यरत रश्मि महिला स्वसहायता समूह के स्थान पर मां दुर्गा तेजस्वनी महिला स्वसहायता समूह, शासकीय प्राथमिक शाला पुरमउ में कार्यरत संजोग स्वसहायता समूह के स्थान पर गिरजा महिला स्वसहायता समूह, शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला पड़वाहा में कार्यरत नेहरू महिला स्वसहायता समूह के स्थान पर तेजस्वनी महिला स्वसहायता समूह, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला उजरा में कार्यरत ओम शांति स्वसहायता समूह के स्थान पर नव चेतना महिला स्वसहायता समूह तथा शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला नैगुवां के स्थान पर बिहारी जू महिला स्वसहायता समूह को मध्यान्ह भोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एनएसव्ही एवं एलटीटी आॅपरेशन हेतु शिविर आयोजित होंगे
छतरपुर : इमरान खान/20 अक्टूबर/परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 23, 26 एवं 30 अक्टूबर को एनएसव्ही एवं एलटीटी आॅपरेशन हेतु शिविर आयोजित किये जायेंगे। प्रेरणा अभियान के तहत आयोजित होने वाले इन शिविरों का आयोजन 23 एवं 30 अक्टूबर को ईशानगर, चंदला, लवकुशनगर, बिजावर, बक्स्वाहा एवं राजनगर में तथा 26 अक्टूबर को ईशानगर, नौगांव, हरपालपुर, सटई, बड़ामलहरा एवं गौरिहार में किया जायेगा। जिला चिकित्सालय में एलटीटी एवं एनएसव्ही आॅपरेशन प्रतिदिन किया जायेगा। सीएमएचओ डा. के के चतुर्वेदी ने बताया कि ये शिविर प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होने वाले इन शिविरों में डा. एस एस चैरसिया, डा. व्ही पी शेषा, डा. गीता चैरसिया एवं डा. सुनील चैरसिया के साथ-साथ स्वयं सीएमएचओ डा. चतुर्वेदी द्वारा आॅपरेशन किये जायेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन तथा समस्त बीएमओ को शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं।
आवंटित खाद्यान्न का पुनरावंटन आदेश जारी
छतरपुर/21 अक्टूबर/खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय द्वारा विभिन्न राशनकार्डधारी परिवारों को वितरण हेतु खाद्यान्न का आवंटन जारी किया गया है, जिसके तहत बीपीएल राशनकार्डधारियों हेतु नवंबर माह का 15 हजार 640 क्वि0 गेहूं तथा 3 हजार 770 क्वि0 चावल का आवंटन प्रदान किया गया है, जबकि एएवाई योजना के अंतर्गत नवंबर माह में वितरण किये जाने हेतु 12 हजार 400 क्वि0 गेहूं का मासिक आवंटन पूर्व से ही प्राप्त है। एपीएल योजना के अंतर्गत माह नवंबर के लिये 15 हजार 160 क्वि0गेहूं का आवंटन प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार बीपीएल एवं अंत्योदय परिवारों को नवंबर माह में वितरण करने हेतु 2 हजार 130 क्वि0 शक्कर तथा 1 हजार 420 क्वि0 नमक का आवंटन प्रदान किया गया है। उपरोक्त आवंटित खाद्यान्न का लीड संस्था एवं दुकानवार पुनरांवटन आदेश भी जारी कर दिया गया है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने लीड समितियों के प्रबंधकों को पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश दिये हैं, साथ ही बीपीएल राशन कार्ड पर 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से 16 किलोग्राम गेहूं तथा 2 रूपये प्रतिकिलो की दर से 4 किलो चावल वितरण करने के निर्देश दिये हैं। अंत्योदय राशन कार्ड पर 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से कुल 35 किलोग्राम गेहूं का वितरण किया जायेगा। एपीएल राशनकार्ड पर 9 रूपये प्रतिकिलो की दर से 7 किलोग्राम गेहूं वितरित किया जायेगा। बीपीएल एवं अंत्योदय राशनकार्ड पर साढ़े 13 रूपये प्रतिकिलो की दर से डेढ़ किलोग्राम शक्कर तथा 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से कुल 1 किलोग्राम नमक प्रदान किया जायेगा।
कलेक्टर ने लिया द्वितीय चरण के चुनाव प्रशिक्षण का जायजा
छतरपुर : इमरान खान/20 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन-2013 सम्पन्न कराने के लिये पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने नौगांव में पहुंचकर जनपद पंचायत कार्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने कहा कि मतदान कराने के पहले मतदान केंद्र पर माॅक पोल कराया जाना जरूरी है। माॅक पोल के लिये यह जरूरी नहीं है कि राजनैतिक दलों के एजेंट अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। यदि कोई भी एजेंट नहीं आया है, तो भी माॅकपोल कराया जाये। माॅक पोल कराये जाने की सूचना आधा घंटे के अंदर निर्धारित समय के पहले दे दी जाये। उन्होंने कहा कि बिना माॅक पोल के किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान नहीं कराया जा सकता। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने प्रशिक्षण ले रहे पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से कहा कि वे भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव संबंधी नियमों को अच्छी तरह पढ़कर चुनाव करायें। उन्होंने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के निर्देश दिये, ताकि चुनाव के दौरान त्रुटि होने की संभावना न रहे। उन्होंने मतदान कराने के लिये समय पर सामग्री प्राप्त कर मतदान केंद्रों पर पहुंचने के लिये निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर 100 मीटर की परिधि में यदि कोई चुनाव प्रचार लिखा हुआ है, तो उसे हटवा दें।
ईव्हीएम मशीन में रहेगा नोटा का प्रावधान
कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने प्रशिक्षण के दौरान अवगत कराया कि इस बार ईव्हीएम मशीनों में नोटा बटन का प्रावधान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा किया गया है। नोटा का अर्थ होता है नन आॅफ द एबाॅव, अर्थात् इनमें से कोई नहीं। अतः जिन मतदाताओं को कोई भी चुनाव लड़ने वाला प्रत्याशी पसंद नहीं आता है तो वह नोटा बटन को दबाकर अपना मत दे सकता है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी खड़े हुये हैं तो 13वां बटन नोटा का होगा।
चुनाव संबंधी सौंपे गये कार्यों को गंभीरता से पूरा करें: कलेक्टर
छतरपुर : इमरान खान/20 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि वे चुनाव संबंधी सौंपे गये कार्यों को गंभीरता से पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिये है कि जिले में आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित् किया जाये, साथ ही लंबित पड़े हुये कार्यों को भी पूरा करने पर ध्यान दें। कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान शासकीय कर्मचारी किसी भी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से नहीं मिलें। उन्होंने कहा कि जहां भी शासकीय परिसम्पत्तियों पर चुनाव प्रचार लिखा है तो उसे हटवाया जाये। उन्होंने स्पष्ट किया कि आचार संहिता के दौरान स्वीकृत निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किये जा सकेंगे। जो कार्य पहले से चल रहे हैं, वे चलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि स्वेच्छानुदान की राशि भी जारी नहीं की जा सकेगी। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में आचार संहिता का उल्लंघन न हो पाये। यदि कहीं शासकीय परिसम्पत्तियों पर शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों का बखान है तो उसे पुतवा दिया जाये या हटा दिया जाये। योजनाओं से संबंधित सूचनात्मक जानकारी लिखी रहने पर कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के रेस्ट हाउस एवं सर्किट हाउस में राजनैतिक दलों की मीटिंग या रैली का आयोजन न किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों पर साफ-सफाई, मरम्मत, रैम्प, प्रकाश आदि की व्यवस्थायें पहले से ही सुनिश्चित् की जायें। उन्होंने मतदान दलों के लिये दवा किट एवं जोनल अधिकारियों के साथ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाये जाने के लिये सीएमएचओ को निर्देश दिये। इसके पहले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बैठक में चुनाव की अन्य तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। बैठक में एसडीएम श्री डी पी द्विवेदी एवं श्रीमती दिव्या अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चैकसे एवं श्री चिरोंजी लाल चनाप, जिला संयोजक आजाक श्री आर पी भद्रसेन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्ट्रेट में निर्वाचन की तैयारियों का लिया जायजा
कलेक्टर डाॅ. अख्तर ने टीएल बैठक के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. सतेन्द्र सिंह के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्वाचन संबंधी चल रही विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विशेषकर ईव्हीएम मशीनों की तैयारियों का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
5 अपराधी जिला बदर घोषित
छतरपुर/22 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के 5 शातिर अपराधियों को 26 अक्टूबर से 1 वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित कर दिया है। आरोपियों पर सिटी कोतवाली, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं गुलगंज थाने में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता संबंधी प्रकरण दर्ज है। आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने जिन अपराधियों को तड़ीपार किया है, उनमें 24 वर्षीय मोनू उर्फ दुष्यंत सिंह तनय खलक सिंह चैहान निवासी परिहार मार्केट, सागर रोड छतरपुर, 35 वर्षीय जानेमन उर्फ अबीर सिंह तनय भान सिंह ठाकुर निवासी बड़ामलहरा, 29 वर्षीय नद्दू उर्फ उद्देश्य नामदेव निवासी बक्स्वाहा, 37 वर्षीय कैलाश यादव तनय आशाराम यादव निवासी कनेरा-बड़ामलहरा एवं 45 वर्षीय पप्पू उर्फ संतोष तनय रामदयाल रावत निवासी राजपुरा-गुलगंज शामिल हैं। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
चिकित्सा प्रमाण-पत्र सावधानीपूर्वक जारी करें
छतरपुर/22 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को शासकीय सेवकों को अस्वस्थता संबंधी प्रमाण-पत्र जारी करते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2013 में नियोजित अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मेडिकल आधार पर अवकाश एवं निर्वाचन कार्य से छूट संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे हैं। अतः जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा गंभीर बीमारी की स्थिति में ही प्रमाण पत्र जारी किये जायें। साथ ही जारी प्रमाण पत्र डाटाबेस में अपलोड करें।
कोषालय अधिकारी करेंगे एफएलसी पर्ची पर हस्ताक्षर
छतरपुर/22 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने तत्काल प्रभाव से विधानसभा निर्वाचन हेतु ईव्हीएम मशीनों के प्रथम रेण्डमाईजेशन पश्चात् जिला कोषालय अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को मशीनों पर लगाई गई प्रथम लेवल जांच पर्ची पर हस्ताक्षर करने हेतु अधिकृत किया है।
23 नवंबर से किया जायेगा विधानसभा निर्वाचन सामग्री वितरण का कार्य
छतरपुर/22 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन-2013 के तहत मतदान दलों को विधानसभावार चुनाव सामग्री का वितरण 23 नवंबर को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा, जबकि 24 नवंबर को ईव्हीएम, मतपत्र एवं मतदाता सूची प्रदान की जायेगी। महाराजपुर विधानसभा के मतदान दल को उक्त सामग्री का वितरण शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय नौगांव से किया जायेगा। इसी प्रकार चंदला विधानसभा के मतदान दल को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय लवकुशनगर, राजनगर विधानसभा के मतदान दल को जनपद पंचायत कार्यालय राजनगर, छतरपुर विधानसभा के मतदान दल को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय छतरपुर, बिजावर विधानसभा के मतदान दल को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय, बिजावर तथा बड़ामलहरा विधानसभा के मतदान दल को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय बड़ामलहरा से सामग्री का वितरण किया जायेगा।
अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही जारी
छतरपुर/22 अक्टूबर/आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं के खिलाफ छापामार कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में अब जिला आबकारी अधिकारी मानवेंद्र सिंह बघेल एवं जी एस धुंध के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक उदल सिंह ठाकुर, महादेव सोलंकी एवं अजय वर्मा द्वारा कुल 10 अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही कर 9 हजार 990 रूपये की अवैध मदिरा जप्त की गई है। जिन अवैध मदिरा विक्रताओं के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, उनमें ग्राम पुरवा के रूप सिंह चंदेल तनय हरी सिंह से 16 पाव देशी मदिरा एवं ग्राम सुकमा के बाबा बेहना तनय हल्कू बेहना से 500 मिली हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त कर प्रकरण दर्ज किये गये हैं। इसी प्रकार ग्राम पीरा स्थित पंजाबी ढाबा से राम गोपाल तनय गंगा आदिवासी से 18 पाव मैकडावल नंबर 1 व्हिस्की विदेशी मदिरा, बमारी ढाबा में मिजाजी यादव तनय बब्बू यादव से 16 पाव देशी सादा मदिरा, राजगढ़ चंद्रनगर से अवधेश कुमार रजक तनय बलदाउ रजक से 3 पाव सुपरमास्टर व्हिस्की एवं 22 पाव पोलो विदेशी मदिरा, पाठक ढाबा चंद्रनगर में भूपेन्द्र पाठक तनय राजाराम पाठक से 25 पाव सुपर मास्टर व्हिस्की मदिरा, ग्राम टौरिया टेक में देवीदीन कुशवाहा तनय हजारी कुशवाहा से 29 पाव सुपरमास्टर व्हिस्की मदिरा, सटई रोड छतरपुर में बैजनाथ शिवहरे तनय कंदू लाल से 19 बोतल ब्लैकफोर्ड बीयर विदेशी मदिरा, ग्राम रौरा में गुलाब सिंह तनय लक्ष्मण सिंह से 20 पाव सादा देशी मदिरा तथा ग्राम मातगुवां में कल्लू असाटी तनय बाजे सेठ से 17 पाव बैगपाईपर विदेशी मदिरा एवं 2 बोतल बीयर जप्त कर प्रकरण कायम किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त पी एल राकेश ने बताया कि इसके अतिरिक्त 12 अन्य स्थानों पर भी सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई थी, किंतु इस दौरान वहां अवैध मदिरा विक्रय नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के अंतर्गत यह छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सहायक आबकारी आयुक्त श्री राकेश ने आमजन से अपील की है कि अवैध मदिरा संबंधी सूचना दूरभाष क्रमांक 07682-248281 पर अवश्य दें।
विद्यार्थियांे ने निकाली ग्राम झींझन में मतदाता जागरूकता रैली
छतरपुर/22 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में स्वीप प्लान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान के प्रति रूझान पैदा करने हेतु विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हंै। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं स्वीप प्लान के संयोजक श्री वीरेश सिंह बघेल द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना अनुसार विभागीय कलापथक दल इस दिशा में लगातार 30 प्रतिशत से कम मतदान वाले चिन्हित ग्रामों में सघन दौरा कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मतदाताओं को प्रेरित कर रहा है। श्री बघेल ने बताया कि विगत दिनों दल द्वारा ग्राम सिंदूरखी, खोप, कुर्राहा, बारी,परापटटी, पहरापुरवा, टिकरी, वगमउ, देवकुलिया ,बिलहरी, धमौरा , महेबा, मउसहानियां एवं झींझन में रोचक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर लोगांे तक अपना संदेश पहुंचाया। कलापथक दल की प्रेरणा से ग्राम झींझन के हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य से एन सी सदर एवं शिक्षक रामशरण यादव की अगुवाई में लगभग 500 स्कूली विधार्थियो ने गांव में विशाल रैली निकाल कर वोटरांे को जागरूक किया। इस अवसर पर ग्रामीण मतदाताओं ने हर हालत में वोट डालने का सामूहिक संकल्प लिया। ग्राम धमौरा में प्राचार्य रजनी शर्मा एवं मउसहानियां में प्राचार्य अरविन्द खरे ने कलापथक कार्यक्रम के बाद उपस्थित दर्शकांे से चुनाव में अपना अमूल्य वोट डालने की अपील की।
5 अपराधी जिला बदर घोषित
छतरपुर/22 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने जिले के 5 शातिर अपराधियों को 26 अक्टूबर से 1 वर्ष की अवधि हेतु जिला बदर घोषित कर दिया है। आरोपियों पर सिटी कोतवाली, बड़ामलहरा, बक्स्वाहा एवं गुलगंज थाने में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता संबंधी प्रकरण दर्ज है। आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने का आरोप है। जिला दण्डाधिकारी डाॅ. अख्तर ने जिन अपराधियों को तड़ीपार किया है, उनमें 24 वर्षीय मोनू उर्फ दुष्यंत सिंह तनय खलक सिंह चैहान निवासी परिहार मार्केट, सागर रोड छतरपुर, 35 वर्षीय जानेमन उर्फ अबीर सिंह तनय भान सिंह ठाकुर निवासी बड़ामलहरा, 29 वर्षीय नद्दू उर्फ उद्देश्य नामदेव निवासी बक्स्वाहा, 37 वर्षीय कैलाश यादव तनय आशाराम यादव निवासी कनेरा-बड़ामलहरा एवं 45 वर्षीय पप्पू उर्फ संतोष तनय रामदयाल रावत निवासी राजपुरा-गुलगंज शामिल हैं। जिला बदर के दौरान अपराधी छतरपुर जिले सहित समीपवर्ती सीमा पर लगे जिलों की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित रहेगा। किसी न्यायालय में प्रकरण की स्थिति में पेशी के एक दिवस पूर्व उपस्थित हो सकेगा, लेकिन पेशी समाप्ति के 6 घंटे के भीतर जिला छोड़ना होगा।
चिकित्सा प्रमाण-पत्र सावधानीपूर्वक जारी करें
छतरपुर/22 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को शासकीय सेवकों को अस्वस्थता संबंधी प्रमाण-पत्र जारी करते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन 2013 में नियोजित अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा मेडिकल आधार पर अवकाश एवं निर्वाचन कार्य से छूट संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये जा रहे हैं। अतः जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा गंभीर बीमारी की स्थिति में ही प्रमाण पत्र जारी किये जायें। साथ ही जारी प्रमाण पत्र डाटाबेस में अपलोड करें।
कोषालय अधिकारी करेंगे एफएलसी पर्ची पर हस्ताक्षर
छतरपुर/22 अक्टूबर/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. मसूद अख्तर ने तत्काल प्रभाव से विधानसभा निर्वाचन हेतु ईव्हीएम मशीनों के प्रथम रेण्डमाईजेशन पश्चात् जिला कोषालय अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता को मशीनों पर लगाई गई प्रथम लेवल जांच पर्ची पर हस्ताक्षर करने हेतु अधिकृत किया है।
23 नवंबर से किया जायेगा विधानसभा निर्वाचन सामग्री वितरण का कार्य
छतरपुर/22 अक्टूबर/विधानसभा निर्वाचन-2013 के तहत मतदान दलों को विधानसभावार चुनाव सामग्री का वितरण 23 नवंबर को प्रातः 10 बजे से किया जायेगा, जबकि 24 नवंबर को ईव्हीएम, मतपत्र एवं मतदाता सूची प्रदान की जायेगी। महाराजपुर विधानसभा के मतदान दल को उक्त सामग्री का वितरण शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय नौगांव से किया जायेगा। इसी प्रकार चंदला विधानसभा के मतदान दल को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय लवकुशनगर, राजनगर विधानसभा के मतदान दल को जनपद पंचायत कार्यालय राजनगर, छतरपुर विधानसभा के मतदान दल को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय छतरपुर, बिजावर विधानसभा के मतदान दल को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय, बिजावर तथा बड़ामलहरा विधानसभा के मतदान दल को शासकीय उत्कृष्ट उ0मा0विद्यालय बड़ामलहरा से सामग्री का वितरण किया जायेगा।
अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही जारी
छतरपुर/22 अक्टूबर/आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा विक्रेताओं के खिलाफ छापामार कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में अब जिला आबकारी अधिकारी मानवेंद्र सिंह बघेल एवं जी एस धुंध के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक उदल सिंह ठाकुर, महादेव सोलंकी एवं अजय वर्मा द्वारा कुल 10 अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही कर 9 हजार 990 रूपये की अवैध मदिरा जप्त की गई है। जिन अवैध मदिरा विक्रताओं के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है, उनमें ग्राम पुरवा के रूप सिंह चंदेल तनय हरी सिंह से 16 पाव देशी मदिरा एवं ग्राम सुकमा के बाबा बेहना तनय हल्कू बेहना से 500 मिली हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जप्त कर प्रकरण दर्ज किये गये हैं। इसी प्रकार ग्राम पीरा स्थित पंजाबी ढाबा से राम गोपाल तनय गंगा आदिवासी से 18 पाव मैकडावल नंबर 1 व्हिस्की विदेशी मदिरा, बमारी ढाबा में मिजाजी यादव तनय बब्बू यादव से 16 पाव देशी सादा मदिरा, राजगढ़ चंद्रनगर से अवधेश कुमार रजक तनय बलदाउ रजक से 3 पाव सुपरमास्टर व्हिस्की एवं 22 पाव पोलो विदेशी मदिरा, पाठक ढाबा चंद्रनगर में भूपेन्द्र पाठक तनय राजाराम पाठक से 25 पाव सुपर मास्टर व्हिस्की मदिरा, ग्राम टौरिया टेक में देवीदीन कुशवाहा तनय हजारी कुशवाहा से 29 पाव सुपरमास्टर व्हिस्की मदिरा, सटई रोड छतरपुर में बैजनाथ शिवहरे तनय कंदू लाल से 19 बोतल ब्लैकफोर्ड बीयर विदेशी मदिरा, ग्राम रौरा में गुलाब सिंह तनय लक्ष्मण सिंह से 20 पाव सादा देशी मदिरा तथा ग्राम मातगुवां में कल्लू असाटी तनय बाजे सेठ से 17 पाव बैगपाईपर विदेशी मदिरा एवं 2 बोतल बीयर जप्त कर प्रकरण कायम किया गया है। सहायक आबकारी आयुक्त पी एल राकेश ने बताया कि इसके अतिरिक्त 12 अन्य स्थानों पर भी सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई थी, किंतु इस दौरान वहां अवैध मदिरा विक्रय नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के अंतर्गत यह छापामार कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सहायक आबकारी आयुक्त श्री राकेश ने आमजन से अपील की है कि अवैध मदिरा संबंधी सूचना दूरभाष क्रमांक 07682-248281 पर अवश्य दें।
विद्यार्थियांे ने निकाली ग्राम झींझन में मतदाता जागरूकता रैली
छतरपुर/22 अक्टूबर/कलेक्टर डाॅ. मसूद अख्तर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में स्वीप प्लान के अंतर्गत जिले के ग्रामीण एवं नगरीय मतदाताओं को आगामी चुनाव में मतदान के प्रति रूझान पैदा करने हेतु विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये जा रहे हंै। उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं स्वीप प्लान के संयोजक श्री वीरेश सिंह बघेल द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना अनुसार विभागीय कलापथक दल इस दिशा में लगातार 30 प्रतिशत से कम मतदान वाले चिन्हित ग्रामों में सघन दौरा कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मतदाताओं को प्रेरित कर रहा है। श्री बघेल ने बताया कि विगत दिनों दल द्वारा ग्राम सिंदूरखी, खोप, कुर्राहा, बारी,परापटटी, पहरापुरवा, टिकरी, वगमउ, देवकुलिया ,बिलहरी, धमौरा , महेबा, मउसहानियां एवं झींझन में रोचक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देकर लोगांे तक अपना संदेश पहुंचाया। कलापथक दल की प्रेरणा से ग्राम झींझन के हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य से एन सी सदर एवं शिक्षक रामशरण यादव की अगुवाई में लगभग 500 स्कूली विधार्थियो ने गांव में विशाल रैली निकाल कर वोटरांे को जागरूक किया। इस अवसर पर ग्रामीण मतदाताओं ने हर हालत में वोट डालने का सामूहिक संकल्प लिया। ग्राम धमौरा में प्राचार्य रजनी शर्मा एवं मउसहानियां में प्राचार्य अरविन्द खरे ने कलापथक कार्यक्रम के बाद उपस्थित दर्शकांे से चुनाव में अपना अमूल्य वोट डालने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें