हज यात्रा पर सऊदी अरब जा रहे उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने सोमवार को अपने पोस्ट पेड जीएसएम उपभोक्ताओं के लिए एक विशेष शुल्क योजना (टैरिफ पैक) 'सुपर सऊदी पैक' की घोषणा की। कंपनी द्वारा जारी किए गए एक वक्तव्य के मुताबिक, "यह अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग पैक सिर्फ 786 रुपये में उपलब्ध होगा और इससे रिलायंस के उपभोक्ता वॉयस कॉल पर 84 फीसदी शुल्क बचा सकेंगे। इस पैक के जरिए अब रिलायंस के उपभोक्ता अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग के दौरान प्रति 10 केबी के लिए सिर्फ 0.24 पैसे शुल्क चुकाएंगे और इस तरह इंटरनेट उपयोग पर 98 फीसदी शुल्क बचा सकेंगे।"
कंपनी के मुख्य राजस्व अधिकारी निलंजन मुखर्जी ने कहा, "सुपर सऊदी पैक के जरिए 'आरकॉम' इस पवित्र अवधि में खुदरा उपभोक्ताओं को दिए जा रही अपनी सेवाओं में एक नया आयाम जोड़ रही है। इस अनोखे प्रस्ताव से सभी पोस्ट-पेड जीएसएम उपभोक्ता सऊदी अरब में अपने प्रवास के दौरान अंतर्राष्ट्रीय रोमिंग शुल्क में 84 फीसदी की बचत कर सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "इस विशेष पैक के जरिए रिलायंस के उपभोक्ताअंतर्राष्ट्रीय रोमिंग की उच्च दर की चिंता किए बिना यात्रा के दौरान अपने परिवार एवं मित्रों से जुड़े रहेंगे।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें