बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील कुमार मोदी (सुमो) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रपति के नाम पर पटना में आयोजित गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी (नमो) की 'हुंकार रैली' को बाधित करने का आरोप लगाया है। सुशील मोदी ने सोमवार को कहा कि नीतीश ने जान-बूझकर 27 अक्टूबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यक्रम बिहार में रखवाया है, जिस दिन नमो की पटना में रैली है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राष्ट्रपति को नमो की रैली से अवगत नहीं कराया गया।
सुमो ने ट्विटर के जरिए यह भी कहा कि नीतीश नमो की रैली को बाधित करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से अपने कार्यक्रम की तिथियों पर पुनर्विचार करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि 26 और 27 अक्टूबर को राष्ट्रपति का पटना और आरा में कार्यक्रम होने वाला है। 27 अक्टूबर को जब तक राष्ट्रपति का विमान प्रस्थान नहीं कर जाएगा, तब तक कोई विमान उतरने की अनुमति नहीं मिलेगी जबकि मोदी की रैली पहले से तय थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें