भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने रविवार को कहा कि सत्ता में आने पर वह 'जवाबदेही आयोग' का गठन करेगी और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सभी परियोजनाओं की जांच कराएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि 15 वर्षो के कांग्रेस राज के दौरान घोटालों में संलिप्त और 'करदाताओं का पैसा लूटने' वाले सभी लोगों के खिलाफ आयोग मामला दर्ज करेगा।
गोयल ने कहा, "राजीव रत्न आवास योजना जैसी कई ऐसी योजनाएं हैं जिसकी घोषणा की गई और आम लोगों से पैसे लेने के बाद कुछ भी नहीं दिया गया।" उन्होंने कहा, "ट्रांसपोर्ट घोटाला, यमुना सफाई घोटाला, जेजे पुनर्वास घोटाला और राशन कार्ड घोटाला जैसी कई अनियमितताओं को दबा दिया गया है।"
गोयल ने कहा कि आयोग लोकायुक्त, लोक लेखा समिति और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की सिफारिशों को देखेगा। भाजपा नेता ने कहा, "हमारा उद्यम न केवल दोषी को सामने लाना है, बल्कि पैसे को वापस खजाने में जमा कराना और उसका कल्याण योजनाओं में इस्तेमाल सुनिश्चित करना है।" दिल्ली में विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने रविवार को कहा कि सत्ता में आने पर वह 'जवाबदेही आयोग' का गठन करेगी और मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की सभी परियोजनाओं की जांच कराएगी। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि 15 वर्षो के कांग्रेस राज के दौरान घोटालों में संलिप्त और 'करदाताओं का पैसा लूटने' वाले सभी लोगों के खिलाफ आयोग मामला दर्ज करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें