तीसरे मोर्चे का गठन 2014 चुनाव के बाद होगा : मुलायम सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 7 अक्टूबर 2013

तीसरे मोर्चे का गठन 2014 चुनाव के बाद होगा : मुलायम सिंह

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज (सोमवार को) यहां प्रेस को संबोधित करते हुए अपनी भावी रणनीति बताई। उन्होंने कहा, 2014 लोकसभा चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा की सरकार बनेगी। आम चुनाव के बाद तीसरा मोर्चे की सरकार बनेगी। हम लेफ्ट पार्टियों के संपर्क में हैं, चुनाव के बाद तीसरा मोर्चा का गठन होगा।

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज देश में तीसरे मोर्चे के गठन की उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि मार्क्समवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता प्रकाश करात ने इस सिलसिले में आगामी 30 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली बैठक में उन्हें आमंत्रित किया है।

यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब थोड़ा ही वक्त बाकी है। अभी यह तय नहीं है कि केन्द्र में किसकी सरकार बनेगी। ऐसे में तीसरे मोर्चे के गठन की सम्भावनाएं प्रबल हैं। उन्होंने कहा, प्रकाश करात ने 30 अक्टूबर को दिल्ली के तालकटोरा में बैठक के लिए न्यौता दिया है। मैं उस बैठक में भाग लूंगा। बैठक में कुछ और बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं लेकिन मैं उनका नाम नहीं लूंगा। यादव ने कहा कि केन्द्र में सत्तापक्ष में कांग्रेस के बाद सपा सबसे बड़ी पार्टी है।

उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा साम्प्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और उन्हें कमजोर किया है। उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने के बाद उसकी लोकप्रियता से घबराकर साम्प्रदायिक शक्तियां फिर से सिर उठा रही हैं। ऐसे में उन ताकतों को कुचलने के लिए सपा को ताकतवर बनाना होगा। सपा की लड़ाई हमेशा से ही भाजपा से रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: