शिकायत प्रकोष्ठ में टोल फ्री नम्बर क्रियाशील
निर्वाचन संबंधी शिकायतों की प्राप्ति के लिए जिला मुख्यालय पर शिकायत प्रकोष्ठ गठित किया गया है जिसका टोल फ्री नम्बर 18002337017 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने शिकायत प्रकोष्ठ के बेहतर संचालन हेतु तीन पालियों में अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया है। जो टोल फ्री नम्बर पर प्राप्त होने वाली निर्वाचन संबंधी शिकायतों को पंजी में अंकित करेंगे और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करायेंगे।
अधिकारी-कर्मचारी आचरण संहिता का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने सोमवार को समस्त विभागों के जिलाधिकारियों की संयुक्त बैठक आहूत कर उनसे कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा कर्मचारियों के लिए भी आचरण संहिता का निर्धारण किया गया है जिसका वे स्वंय एवं अधीनस्थ अमले को अक्षरशः पालन करने की प्रेरणा दें।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य जिन अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपे गए है वे समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत कार्य कराना सुनिश्चित करें। निर्वाचन संबंधी किसी भी कार्य में कोताही बरतने वाले दण्ड प्राप्ति के लिए तैयार रहे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जिन अधिकारियों को मतदान केन्द्रों के सत्यापन की जबावदेही सौंपी गई है वे समय सीमा में उक्त दायित्व का निर्वहन करें और अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से कमियों को रेखांकित करें ताकि समय सीमा में उन कमियों को दूर किया जा सकें। कलेक्टर श्री ओझा ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के सात दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की कार्यवाही निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्राप्त होने पर की जायेगी। कलेक्टर श्री ओझा ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए कि एसएसएल जैन काॅलेज में मतदान सामग्री वितरण, मतगणना कार्य किया जायेगा। अतः काॅलेज के कक्षो की मरम्मत एवं पुताई संबंधी कार्य शीघ्र सम्पादित कराया जायें।कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि तहसीलवार सम्पत्ति विरूपण के लिए दल गठित कियें जा चुके है जो प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करेगा और संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के कार्यो को भी सम्पादित करेंगे। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जो शासकीय स्टाफ, वाहन उपलब्ध करायें गए है उन्हें नियमानुसार वापसी की कार्यवाही संबंधितों के द्वारा शीघ्र की जायें। उन्होंने स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों की दीवारांे पर प्रचार-प्रसार संबंधी कार्य किया गया है तो इसे अविलम्ब विलोपित कियिा जायें। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने इस दौरान बताया कि सेक्टर आफीसर और उड़नदस्ता दल में स्थानीय थाने के पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया है उड़नदस्ता हर रोज की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन सायं छह बजे संबंधित कार्यालय को उपलब्ध करायेगा। उन्होंने दूरदराज के ऐसे मतदान केन्द्र जिनका मोबाइलों से सम्पर्क नही हो सकता है उन केन्द्रोें के सेक्टर आफीसरों को परीक्षण उपरांत वायरलेंस सेट उपलब्ध कराने की सहमति व्यक्त की। पुलिस अधीक्षक श्री चैधरी ने बताया कि निर्वाचन कार्यो के सम्पादन हेतु विशेष पुलिस अधिकारी भी तैनात कियें जायेंगे जिनमें आबकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान बल्नरेबिल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखें। भ्रमण के दौरान कही भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के संबंध में संदेह, जानकारी प्राप्त होती है तो अविलम्ब जिला कार्यालय को अवगत करायें। उन्होंने निर्वाचन कार्य को टीमवर्क की भावना से सम्पन्न करानें की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में अपर कलेक्टर (विकास) श्री शशिभूषण सिंह, अपर कलेक्टर श्री के0डी0त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के अलावा विभिन्न विभागो के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
1182 मतदान केन्द्रों पर नौ लाख से अधिक मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे
जिले की पाँचों विधानसभाओं के 1182 मतदान केन्द्रांे पर कुल नौ लाख सात हजार 919 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें अन्य सात भी शामिल है। मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने की कार्यवाही अधिसूचना जारी होने के सात दिवस पूर्व तक जारी रहेंगी। विधानसभावार मतदान केन्द्रों और निर्वाचक नामावली वर्ष 2013 विशेष पुनरीक्षण अंतर्गत सात अक्टूबर तक ई0पी0रेशों एवं जेन्डर रेशों के अनुसार इस प्रकार से है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-144 विदिशा में कुल 239 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 85 हजार 332 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष 98 हजार 731 एवं महिला मतदाता 86 हजार 601 शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-145 बासौदा में कुल 232 मतदान केन्द्र बनायें गए है इन मतदान केन्द्रों पर एक लाख 76 हजार 102 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। जिसमें पुरूष 93 हजार 963 और महिला मतदाता 82 हजार 135 शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-146 कुरवाई (अजा) के कुल 264 मतदान केन्द्र पर एक लाख 97 हजार 452 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष एक लाख पांच हजार 874 और महिला मतदाताओं की संख्या 91 हजार 578 शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-147 सिरोंज के कुल 228 मतदान केन्द्रों पर एक लाख 82 हजार 614 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष 99 हजार 192 और महिला मतदाता 83 हजार 420 शामिल है। जबकि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-148 शमशाबाद में कुल 219 मतदान केन्द्र बनायें गए है इन मतदान केन्द्रों पर एक लाख 66 हजार 419 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 90 हजार 19 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 76 हजार 399 शामिल है।
स्वीप गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 में मतदाताआंे के द्वारा अपने मताधिकार का अधिक से अधिक उपयोग किया जायें इस हेतु मतदान के महत्वता के प्रति जागरूक करने हेतु स्वीप कार्य योजना जिले में तैयार की गई है जिसकी माॅनिटरिंग आज अपर कलेक्टर (विकास) श्री शशिभूषण सिंह द्वारा की गई। उनके कक्ष मंें इस अवसर पर स्वीप के नोड्ल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस0के0त्रिपाठी, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री आर0एस0मेघवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0सुधीर जेसानी, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे, शासकीय गल्र्स काॅलेज के प्राचार्य और उप संचालक शिक्षा मौजूद थे। बैठक में मैदानी अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता के प्रति जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करने, शासकीय कार्यालयों की दीवारों पर नारे, स्लोगन, पोस्टर लगाने तथा स्कूलों एवं काॅलेजों में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने एवं जागरूकता रैलियों का आयोजन करने के संबंध में विचार विमर्श किए गए। इस दौरान संबंधितों के द्वारा अब तक की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान आपका हक है और जिम्मेवारी भी, पक्का करें की मतदाता सूची में आपका नाम है, जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार, वोट देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी से करें रिश्वत लेकर नहीं, रिश्वत लेकर या देकर वोट करना अपराध है, ऐसा करने वालों को जेल अथवा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है इत्यादि स्लोगनों का निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित किया गया है जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा व्यक्त की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें