पाकिस्तानी गोलाबारी से जम्मू में ग्रामीणों का पलायन शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 अक्टूबर 2013

पाकिस्तानी गोलाबारी से जम्मू में ग्रामीणों का पलायन शुरू


pakistani firing
पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी के कारण जम्मू एवं कश्मीर राज्य के एक गांव से शनिवार रात से पलायन शुरू हो गया है। सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करीब 400 मीटर दूर स्थित सुचेतगढ़ कुलियान गांव के लोगों ने शनिवार रात अपने घरों को छोड़ दिया और एक सामुदायिक भवन में शरण ली। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, "महिलाओं और बच्चों समेत सुचेतगढ़ के लोगों ने रेलवे स्टेशन के समीप काली बाड़ी के एक सामुदायिक भवन में शरण ली है।" अधिकारी ने बताया कि करीब 100 महिलाएं और बच्चे सामुदायिक भवन में हैं। 

गांव में करीब 70 घर हैं और कुछ लोगों को उनकी रखवाली करने के लिए छोड़कर सभी निवासी गांव खाली कर चुके हैं। उनको भय है कि पाकिस्तान उनको निशाना बना सकता है। जो खबरें मिल रहीं हैं, उसके अनुसार सुचेतगढ़ के निवासी अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं। पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 के युद्धों के बाद सीमावर्ती निवासियों का यह पहला पलायन है। ग्रामीणों ने संवाददाताओं को बताया कि उनके कुछ घरों को शुक्रवार रात गोलाबारी से नुकसान हुआ। उनके पास सुरक्षित स्थान पर जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं: