पाकिस्तान की ओर से की जा रही गोलाबारी के कारण जम्मू एवं कश्मीर राज्य के एक गांव से शनिवार रात से पलायन शुरू हो गया है। सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करीब 400 मीटर दूर स्थित सुचेतगढ़ कुलियान गांव के लोगों ने शनिवार रात अपने घरों को छोड़ दिया और एक सामुदायिक भवन में शरण ली। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया, "महिलाओं और बच्चों समेत सुचेतगढ़ के लोगों ने रेलवे स्टेशन के समीप काली बाड़ी के एक सामुदायिक भवन में शरण ली है।" अधिकारी ने बताया कि करीब 100 महिलाएं और बच्चे सामुदायिक भवन में हैं।
गांव में करीब 70 घर हैं और कुछ लोगों को उनकी रखवाली करने के लिए छोड़कर सभी निवासी गांव खाली कर चुके हैं। उनको भय है कि पाकिस्तान उनको निशाना बना सकता है। जो खबरें मिल रहीं हैं, उसके अनुसार सुचेतगढ़ के निवासी अपने रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं। पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 के युद्धों के बाद सीमावर्ती निवासियों का यह पहला पलायन है। ग्रामीणों ने संवाददाताओं को बताया कि उनके कुछ घरों को शुक्रवार रात गोलाबारी से नुकसान हुआ। उनके पास सुरक्षित स्थान पर जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें