खुद को डूबता सूरज मानने लगे हैं दिग्विजय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 20 अक्टूबर 2013

खुद को डूबता सूरज मानने लगे हैं दिग्विजय


digvijay singh
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह 67 वर्ष के हो गए हैं और अब वह खुद को डूबता सूरज मानने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों ग्वालियर की आमसभा में कहा था, "हमारी सभ्यता और संस्कृति में डूबते सूरज को कोई नहीं पूजता, उगता सूरज हमारे बीच है, इसे हम सब पूजते हैं।"

इस मंच पर राहुल गांधी भी मौजूद थे। राजगढ़ में तो उन्होंने अपनी उम्र का भी हवाला दिया था। दिग्विजय से रविवार को इंदौर में संवाददाताओं ने पूछा कि डूबता सूरज कौन है? तो जवाब में उन्होंने अपना नाम लिया।

दिग्विजय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके शासनकाल के मुकाबले राज्य में कुपोषण व गरीबी बढ़ी है। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची के सवाल पर उन्होंने कहा कि आगामी 25 से 30 अक्टूबर के बीच सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। 

गुजरात के विकास मॉडल के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि नरेंद मोदी गरीब नहीं अमीर के पक्षधर हैं। यही कारण है कि गुजरात में अमीर अधिक अमीर तथा गरीब अधिक गरीब हो रहे हैं, यही गुजरात मॉडल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: