उन्नाव के डौंडिया खेड़ा गांव में तीन दिन में अबतक 102 सेंटीमीटर तक, खुदाई हो चुकी है. खुदाई की रिकार्डंग के लिए यहां सीसीटीवी लगा दिए गए. अटकलों पर विराम लगाते हुए चौथे दिन शुरू हुई ‘खजाने’ की तलाश उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित डौड़ियाखेड़ा गांव में कथित खजाने की तलाश का काम रोके जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को चौथे दिन भी राजा राम बख्श सिंह के किले की खुदाई का काम शुरू कराया. उपजिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की निगरानी में पूर्वाह्न 10 बजे खुदाई का कार्य शुरू कराया.
दुबे ने बताया कि रविवार तक कुल 102 सेंटीमीटर खुदाई हुई थी. गत 18 अक्तूबर को शुरू हुई खुदाई के पहले दिन 15 सेंटीमीटर, दूसरे दिन 55 सेंटीमीटर तथा तीसरे दिन 32 सेंटीमीटर खुदाई हुई थी. गौरतलब है कि कल ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि दिन बीतने के साथ खुदाई में सोना मिलने की आशंका की वजह से खुदाई कार्य बंद कराने की तैयारियां की जा रही हैं.
राजा राव रामबख्श सिंह के किले में एक हजार टन सोना दबा होने का दावा करने वाले साधु शोभन सरकार की कोशिशों के बाद शुरू हुई खुदाई में क्या मिल रहा है, इस बारे में अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं. वहीं, खुदाई स्थल पर मीडिया का जाना बिल्कुल प्रतिबंधित कर दिया गया है. बहरहाल, ग्राम प्रधान अजयपाल सिंह ने बताया कि खुदाई में रविवार को एक पुरानी दीवार मिली थी, जिसे सुरक्षित रखने की कोशिश के कारण काम धीमी गति से हुआ था. हजार टन सोने की तलाश में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही खुदाई में कोई मनमाफिक चीज नहीं मिलने से स्थानीय लोगों के आकषर्ण में खासी कमी आयी है. पहले दिन जहां खुदाई स्थल के आसपास मेले जैसा माहौल था, वहीं तीसरे और चौथे दिन इक्का-दुक्का लोग ही दिखायी दिये.
खुदाई की रिकार्डंग के लिए यहां सीसीटीवी लगा दिए गए. आला अधिकारियों को खुदाई की अपडेट देने के लिए वायरलेस सिस्टम भी लगा दिया गया है. राजा राव रामबख्श सिंह के किले में एएसआई अपने ढंग से खुदाई कर रही है. सोने की खोज पर उठे विवाद पर एएसआई इस बात को खारिज कर चुकी है कि वहां किसी सपने के आधार पर सोने की खोज की जा रही है. एएसआई का कहना है कि उनकी टीम वहां एक हजार टन सोने की खोज नहीं कर रही है और इसकी संभावना भी नहीं है.
खुदाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर जनहित याचिका मंजूर कर ली गई. याचिका में ये मांग की गई है कि उन्नाव में खजाने की खोज के लिए जो खुदाई हो रही है. वो सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो इस याचिका पर आज सुनवाई होगी. सच का पर्दाफाश करने के लिए रविवार को तीसरे दिन भी डौंडियाखेड़ा में खुदाई जारी रही. हजार टन सोने के रहस्यमयी भंडार तक पहुंचने के लिए एएसआई तीसरे दिन कुल 102 सेमी की खोदाई कर सकी है, जबकि रविवार को पिछले दो दिनों की अपेक्षा श्रमिकों की संख्या बढ़ा दी गयी थी.
रविवार को 12 की बजाए 22 श्रमिकों से खुदाई का कार्य कराया गया. तकरीबन सवा तीन फिट खोदाई में टीम को कोई दीवार जैसी चीज महसूस हुई है. माना जा रहा है यह दीवार जमींदोज किले की है. संत शोभन सरकार के प्रवक्ता के रूप में मौजूद रहने वाले स्वामी ओम जी रविवार दिनभर नहीं दिखायी दिये. आश्रम से जुड़े लोगों का कहना था कि वह निजी काम से दूसरे जनपद गये हैं, जबकि शोभन सरकार के आदेश पर उनकी बातें स्वामी ओम जी के मुंह से सुनने के लिए लोग दिनभर बेताब रहे. वहीं, यहां अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के 21 सदस्यीय दल ने पहुंच कर किले से निकलने वाले संभावित खजाने पर अपना दावा पेश किया है.
संत शोभन सरकार की पहल पर यहां राजा राव राम बक्श सिंह के जमींदोज हो चुके किले में जीएसआई की टीम ने जांच करते हुए भूगर्भ में मेटल होने की संभावना जतायी थी. एक हजार टन सोने के बहुमूल्य भंडार को खोजकर उसे राष्ट्रीय कोष तक पहुंचाने के क्रम में एएसआई यहां पिछले शुक्रवार से खुदाई करवा रही है. पिछले दो दिनों में 70 सेमी खोदाई कराने वाली टीम ने रविवार शाम तक 102 सेमी की खुदाई पूरी कर ली थी. रविवार को कुल 32 सेमी ही खोदाई की जा सकी. इस बीच भूगर्भ से कोई महत्वपूर्ण चीज हाथ नहीं लगी है.
यूपी के उन्नाव के डौंडिया खेड़ा गांव में संत शोभन सरकार ने पुरातत्व विभाग को कुछ दस्तावेज और नक्शे भी सौंपे हैं. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में कथित खजाने की खोज के लिये रविवार को तीसरे दिन भी खुदाई जारी रही. उप जिलाधिकारी विजय शंकर दुबे तथा क्षेत्राधिकारी चरनजीत सिंह की मौजूदगी में डौड़ियाखेड़ा गांव में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने स्थानीय मजदूरों की मदद से खुदाई कार्य शुरू किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक 70 सेंटीमीटर खुदाई की जा चुकी है.पुलिस अधीक्षक सोनिया सिंह ने बताया कि रात को खुदाई स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये विशेष कैमरे लगाये जाएंगे.
एएसआई की टीम ने डौड़ियाखेड़ा स्थित राजा राव राम बख्श सिंह के किले में खुदाई कर रही है. एक साधु शोभन सरकार का कहना है कि उसने सपना देखा था कि किले में एक हजार टन सोना दबा हुआ है. खुदाई से संबंधित जानकारी संत शोभन सरकार की आवाज बने ओमजी मीडिया को जानकारी दे रहे हैं. उनका कहना है कि संत शोभन सरकार को कोई ख्वाब नहीं आया बल्कि ये हकीकत है और खजाने का नक्शा भी संत शोभन सरकार के पास है. पुरातत्व विभाग का कहना है कि उन्नाव जिले के डौंडिया खेड़ा गांव में सोना दबे होने के दावे में ज्यादा दम नहीं है. खुदाई की दूसरे दिन 70 सेमी तक खुदाई हुई है. सूत्रों की माने तो संत शोभन सरकार ने पुरातत्व विभाग से कहा है कि जैसा मैं कहूं वैसा करो वरना वहां कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि इसकी खुदाई के लिए सेना बुलाओ और इस कार्य में जल्दी करो. इस तरह की खुदाई से कुछ नहीं मिलने वाला.
यूपी के उन्नाव में ‘गोल्डेन विलेज’ बने डौडियाखेड़ा गांव में राजा राव रामबक्स सिंह के किले में सोने के खजाने की तलाश में शनिवार को भी खुदाई हुई. उपजिलाधिकारी विजय शंकर दुबे ने बताया कि शुक्रवार को शुरू हुई खुदाई के क्रम में शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे दोबारा काम प्रारम्भ किया गया. एएसआई के चार-पांच सदस्यों की देखरेख में 10 स्थानीय मजदूरों द्वारा खुदाई की गयी लेकिन दूसरे दिन तक कुछ नहीं मिला.
उन्होंने बताया कि राजा राव राम बख्श सिंह के किले में खजाने की तलाश में खुदाई से जुड़े हर कार्य को एएसआई की टीम ही अंजाम दे रही है और जिला प्रशासन मात्र सहयोगी की भूमिका में है. अपर पुलिस अधीक्षक सर्वानन्द सिंह ने बताया कि खुदाई स्थल पर शुक्रवार को उमड़ी भीड़ के मद्देनजर शनिवार को मौके पर ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे. गंगा के कछार में बसे डौड़ियाखेड़ा गांव में स्थित राजा के किले में खुदाई के काम में एक महीने से ज्यादा का वक्त लग सकता है.
शुक्रवार को भी हर किसी की निगाहें किले पर ही टिकी हुई थीं. सभी बेसब्री से सोने का भंडार निकलने की प्रतीक्षा कर रहे थे. संतश्री द्वारा तय समय निकल गया पर सोना नहीं निकला. क्योंकि एएसआई खुदाई अपने ढंग से कर रही है न कि संतश्री शोभन सरकार के अनुसार. शुक्रवार को यहां करीब छह इंच ही खुदाई हो पाई. टीम का कहना है कि खुदाई करीब एक महीना चलेगी. इसके पहले सुबह हवन-पूजन हुआ और खजाने के रहस्य से परदा उठाने के लिये दोपहर में खुदाई शुरू हुई.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें