ए. राजा और टू जी घोटाले के अन्य आरोपियों की कार्यवाही रोकने की मांग. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

ए. राजा और टू जी घोटाले के अन्य आरोपियों की कार्यवाही रोकने की मांग.

पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा और टू जी घोटाले के अन्य आरोपियों ने दिल्ली की एक अदालत में चल रही कार्यवाही को रोकने की मांग की. उन्होंने सीबीआई की स्थापना को गुवाहाटी हाईकोर्ट द्वारा ‘असंवैधानिक’ करार देने के फैसले का हवाला देते हुए कार्यवाही स्थगित किए जाने की मांग की. इससे संबंधित एक अन्य मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने हाईकोर्ट के फैसले के आलोक में 1984 के सिख विरोधी दंगे में सीबीआई द्वारा उनके खिलाफ दायर आरोपपत्र और जांच को ‘अवैध’ घोषित करने की मांग की.

राजा और शीर्ष कारपोरेट एक्जीक्यूटिव सहित 2जी के अन्य आरोपियों ने कहा कि मामले की सुनवाई जारी रखना अदालत की अवमानना होगी. स्वान टेलीकॉम के प्रोमोटर विनोद गोयनका के लिए उपस्थित होने वाले माजिद मेमन ने कहा, ‘संयोग से मुख्य जांच अधिकारी आज अदालत में मौजूद हैं और गुवाहाटी हाईकोर्ट के फैसले के आलोक में हमें कार्यवाही को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए अन्यथा यह अदालत की अवमानना होगी.’

राजा के वकील मनु शर्मा ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी से कहा, ‘श्रीमान्, मैं आपको यहां फैसला दिखा सकता हूं.’ सैनी ने उनकी मौखिक याचिका को नकार दिया और मुख्य जांच अधिकारी एवं सीबीआई के एसपी विवेक प्रियदर्शी की गवाही को जारी रखा.

कोई टिप्पणी नहीं: