चुनावी विज्ञापनों में सेना के फोटो का इस्तेमाल, सेना ने बीजेपी का किया विरोध. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 नवंबर 2013

चुनावी विज्ञापनों में सेना के फोटो का इस्तेमाल, सेना ने बीजेपी का किया विरोध.

मध्य प्रदेश में बीजेपी के चुनावी पोस्टर में सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह की तस्वीर के उपयोग का मुद्दा गरमा गया है. इस मामले पर सेना ने बीजेपी का विरोध किया है और कहा है कि वो चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत करेगी. इस तस्वीर में जनरल सिंह को जम्मू में शहीदों को सलामी देते हुए दिखाया गया है. कांग्रेस ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

सैन्य सूत्रों ने यहां बताया कि सेना उपयुक्त चैनल के माध्यम से यह मुद्दा चुनाव आयोग के सामने उठाने का सोच रही है. सूत्रों के मुताबिक लेकिन इस दिशा में अंतिम फैसला सेना मुख्यालय में उच्चतर स्तर पर किया जाएगा क्योंकि यह दो बड़े राजनीतिक दलों से जुड़ा है. 

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बीजेपी द्वारा भड़काऊ विज्ञापन जारी करने पर पार्टी की मान्यता रद्द करने की मांग की. इस विज्ञापन में राष्ट्रध्वज और सेना प्रमुख के तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि कांग्रेस ने उसकी नकारात्मक छवि पेश करने वाले इस विज्ञापन को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क किया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. अफजल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सेना प्रमुख की तस्वीर का इस्तेमाल कर उन्हें राजनीति में घसीटना चाहती है.

कोई टिप्पणी नहीं: