तेदेपा जीओएम के साथ बैठक का बहिष्कार करेगी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 12 नवंबर 2013

तेदेपा जीओएम के साथ बैठक का बहिष्कार करेगी.

तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने आंध्रप्रदेश के विभाजन के मुददे पर चर्चा के लिए कल नई दिल्ली में मंत्रियों के समूह (जीओएम) द्वारा बुलायी गयी बैठक के बहिष्कार करने का फैसला किया है। मंत्रियों के समूह में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, रक्षा मंत्री ए के एंटनी, वित्त मंत्री पी चिदंबरम शामिल हैं। विभाजन के मुददे पर राज्य के आठ राजनीतिक दलों को उनके विचार जानने के लिए अलग अलग आज और कल आमंत्रित किया गया है।
    
तेदेपा के वरिष्ठ नेता गली मुद्दुकृष्णमा नायडू ने आज यहां पर कहा कि हमारी पार्टी ने जीओएम की बैठक में नहीं शामिल होने का फैसला किया है। हमारी मुख्य मांग है कि जीओएम वार्ता में राज्य के विभिन्न भागों से संयुक्त कार्रवाई समिति सहित सभी पक्षों को शामिल किया जाए और सभी चिंताओं का समाधान हो जीओएम के आमंत्रण पर अंतिम निर्णय के लिए तेलगु देशम पार्टी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने आज सुबह सीमांध्र और तेलंगाना क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।

कोई टिप्पणी नहीं: