देश के वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने सरकार की सबसे अहम जांच एजेंसी सीबीआई को लेकर खरी-खरी सुनाई है। चिदंबरम ने कहा कि स्वायत्तता को लेकर सीबीआई ढोंग करती है और बतौर जांच एजेंसी इसे सरकार की नीतियों के कारणों पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।
वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री की नसीहत दोहराते हुए कहा कि सीबीआई पिंजरे में बंद तोता नहीं है और ना ही यह कांग्रेस जांच ब्यूरो है। सीबीआई विश्व की बेहतरीन जांच एजेंसियों में से एक है।
सीबीआई के स्थापना दिवस समारोह में बोलते हुए वित्तमंत्री चिदंबरम ने कहा कि सरकारी नीतियों की जांच के दौरान सावधानी बरते। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कल कहा कि सरकार गुवाहाटी हाईकोर्ट द्वारा उठाए गए सीबीआई की वैधता के मसले की जांच-पड़ताल शीघ्र करेगी। मनमोहन सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा था कि सरकार सीबीआई की वैधता स्थापित करने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी और इसके अतीत और भविष्य को सुरक्षित करेगी।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें