'खूनी पंजा' वाले नरेंद्र मोदी के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने की चुनाव आयोग में शिकायत. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 नवंबर 2013

'खूनी पंजा' वाले नरेंद्र मोदी के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने की चुनाव आयोग में शिकायत.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के विवादित ‘खूनी पंजा’ वाले बयान पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाने का प्लान तैयार कर लिया है। भाजपा द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष के बयान की चुनाव आयोग में शिकायत करने के कई दिन बाद अखिल भारतीय कांग्रेस ने भी मोदी की टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग जाने का निर्णय किया है। पार्टी सोमवार को आयोग से शिकायत कर सकती है।

कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने अपनी पहचान छिपाते हुए बताया, ‘आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है। हाल की रैलियों में भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी की भाषा ने सभी हदों को पार कर दिया है। हम चुनाव आयोग जाएंगे।’ मालूम हो कि मोदी ने डोंगरगढ़ की रैली में कथित तौर पर कहा था, ‘यदि आप चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के ऊपर किसी खूनी पंजे का साया न पड़े तो आप सभी कमल पर बटन दबाना और छत्तीसगढ़ को खूनी पंजे से बचाना।’

बताया जाता है कि कांग्रेस ने मोदी द्वारा बहराइच रैली के दौरान की गई टिप्पणी पर भी गहरी आपत्ति जतायी है। इसमें मोदी ने कथित तौर पर कहा था, ‘मेरा मानना है कि अगले चुनाव में समाजवादी पार्टी, बसपा एवं कांग्रेस की तिकड़ी चुनाव मैदान में नहीं होगी। मुझे लगता है कि अगले चुनाव में सीबीआई और इंडियन मुजाहिद्दीन होंगे। वे ही चुनाव का ध्यान रखेंगे ताकि कांग्रेस के किले को बचाया जा सके।’

कोई टिप्पणी नहीं: