बॉलीवुड में इन दिनों चर्चा है कि जानेमाने फिल्मकार आर बाल्की कुछ समय से स्क्रिप्ट लिख रहे है जो पूरी हो गयी है। बताया जाता है कि इस फिल्म में अमिताभ और धनुष एक साथ काम कर सकते हैं। पहले चर्चा थी इस फिल्म में अमिताभ और शाहरुख काम करने वाले है।
अमिताभ बच्चन आर बाल्की के बेहद करीबी बताये जाते हैं। आर बाल्की ने अमिताभ को लेकर 'चीनी कम' और 'पा' जैसी फिल्में बनायी है। इस फिल्म में धनुष के अपोजिट कमल हसन की सुपुत्री अक्षरा हसन बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर सकती है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है। उल्लेखनीय है कि धनुष दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने स्टार और रजनीकांत के दामाद हैं। धनुष ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'रांझना' से की है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें