हकीमुल्ला महसूद को पाकिस्तान में अज्ञात स्थान पर दफनाया गया. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 2 नवंबर 2013

हकीमुल्ला महसूद को पाकिस्तान में अज्ञात स्थान पर दफनाया गया.

देश के अशांत उत्तरी वजीरिस्तान में सीआईए द्वारा संचालित ड्रोन हमलों में मारे गये तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रमुख हकीमुल्ला महसूद को शनिवार को एक अज्ञात स्थान पर दफना दिया गया।

जियो न्यूज के अनुसार अमेरिकी ड्रोन हमलों में मारे गये हकीमुल्ला, उसके चाचा, चालक और अन्य साथियों को उत्तरी वजीरिस्तान में आज सुबह अलग-अलग स्थानों पर दफनाया गया। सूत्रों के अनुसार, तालिबान की केन्द्रीय सलाहकार समिति (मरकाजी मजलिस ए शूरा) जल्द ही नया अध्यक्ष नियुक्त करेगी। सूत्रों के  अनुसार अध्यक्ष पद की दौड़ में उमर खालिद, मौलाना फजलुल्ला और खान सैद उर्फ सजना शामिल हैं। हकीमुल्ला की मौत पर हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है।

कबाइली इलाकों में अमेरिकी ड्रोन हमलों में हकीमुल्ला से पहले तालिबान और अलकायदा के कई अन्य आतंकवादी भी मारे जा चुके हैं। पाकिस्तानी और अंतरराष्ट्रीय मीडिया अतीत में भी हकीमुल्ला की मौत की कई बार खबरें दे चुके हैं, लेकिन कुछ समय गायब रहने के बाद अचानक से वह सामने आ चुका है। ताजा ड्रोन हमलों से कुछ दिन पहले अमेरिकी विशेष बलों ने तालिबान के उपाध्यक्ष लतीफ महसूद को अफगानिस्तान में पकड़ लिया था। दो दिन में यह दूसरा ड्रोन हमला है। गुरुवार को इस हमले में तीन संदिग्ध आतंकवादी मारे गये। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के पिछले महीने अमेरिकी दौरे के बाद से यह दूसरा ड्रोन हमला है।

कोई टिप्पणी नहीं: