ब्रिटिश अभिनेत्री-गायिका सोफिया हयात हाल ही में 'बिग बॉस-साथ 7' के घर में पहुंची हैं। उनका कहना है कि वह इसके ब्रिटिश संस्करण 'बिग ब्रदर' की अपेक्षा इसका हिस्सा बनकर ज्यादा खुश हैं। सोफिया ने 'बिग बॉस' में जाने से पहले फोन पर बताया, "मैं यहां इस शो का हिस्सा बनकर खुश हूं। इंगलैंड में यह ज्यादा कठिन है। मैं हर तरह का अनुभव लेना चाहती हूं। 'बिग बॉस' के घर में रहना एक अलग अनुभव है।" वह इस शो में जीत के उद्देश्य से गई हैं, लेकिन वह इसका आनंद भी लेना चाहती हैं।
उन्होंने कहा, "मैं शो जीतना चाहती हूं, कौन यह नहीं चाहता। लेकिन मैं अनुभव का आनंद लेना भी महत्वपूर्ण मानती हूं। यह मेरे जीवन का बिल्कुल अलग अनुभव है।" सोफिया इससे पहले 'सुपरडूड' रिएलिटी शो की मेजबानी कर चुकी हैं। वह पहले वीजे एंडी के साथ 'बिग बॉस' के घर के नए हिस्से में गई थीं, लेकिन अब वह इसके मुख्य घर में प्रवेश कर चुकी हैं।
इस शो के बचे हुए अन्य प्रतिभागी हैं-अरमान कोहली, तनिषा मुखर्जी, प्रत्युषा बनर्जी, एली अवराम, अपूर्व अग्निहोत्री, काम्या पंजाबी, संग्राम सिंह और गौहर खान। एजाज खान और कैंडी बरार हाल ही में इसका हिस्सा बने हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें