भारत पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

भारत पुरुष हॉकी विश्वकप की मेजबानी करेगा.

भारत को एक बार फिर विश्व कप की मेजबानी मिल गई है। आठ सालों में ऐसा दूसरी बार होगा जब भारत हॉकी विश्व कप का आयोजन करेगा। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने 2018 में होने वाले हॉकी विश्व कप (पुरुष वर्ग) की मेजबानी भारत को सौंपी है। जबकि इसी साल महिला विश्व कप के लिए इंग्लैंड को मेजबानी मिली है।

एफआईएच के अनुसार हॉकी इंडिया (एचआई) देश में पुरुष हॉकी विश्व कप का आयोजन हासिल करने में सफल रहा है। भारत तीसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले भारत ने पहली बार 1982 में मुंबई (तत्कालीन बंबई) में विश्व कप का आयोजन किया था जहां पाकिस्‍तान चैंपियन बना था। इसके बाद दिल्‍ली में 2010 में विश्व कप का सफल आयोजन किया गया। यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

एफआईएच के अध्यक्ष लियोनार्डो नेगे ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में भारत और इंग्लैंड को विश्व कप की मेजबानी सौंपने की घोषणा की। नेग्रे ने घोषणा करते हुए कहा, "मैं इंग्लैंड हॉकी और हॉकी इंडिया को उनके हाकी विश्व कप 2018 की मेजबानी हासिल करने के लिए किए गए सफल प्रयास के लिए बधाई देता हूं। दोनों देशा की ओर से मेजबानी हासिल करने के लिए बेहतरीन प्रयास किया गया जिससे हम बहुत खुश हैं। हमें उम्मीद है कि दोनों ही देश इस टूर्नामेंट का सफल आयोजन कर पाएंगे।"

इंग्लैंड में होने वाला महिला विश्व कप 2018 में सात से 21 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा जबकि भारत में पुरुष हॉकी विश्व कप एक से 16 दिसंबर तक कराए जाएंगे। दोनों वर्गों से 16-16 देश हिस्सा लेंगे। विश्व कप 2018 में टीमों की संख्या बढ़कर 16 तक पहुंच गई है जबकि अगले वर्ष नीदरलैंड्स के हेग में जून में होने जा रहे हॉकी विश्व कप में दोनों वर्गों में 12-12 टीमें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: