अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक सफर में एक के बाद एक मुश्किलें आती जा रही हैं। नेताओं के स्टिंग ऑपरेशन से खड़ी हुई मुश्किल सुलझी भी नहीं है कि अरविंद केजरीवाल अपने बयान के कारण आईआरएस (भारतीय राजस्व सेवा) अफसरों के निशाने पर आ गए हैं। दूसरी ओर, केजरीवाल की पार्टी से टूट कर अलग संगठन, भारतीय आम आदमी परिवार (बाप) बनाने वाले नेताओं ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन देने का फैसला किया है।
न्यूज पोर्टल मीडिया सरकार ने ‘आप’ के सात उम्मीदवारों समेत आठ नेताओं के खिलाफ स्टिंग ऑपरेशन किया था। इसकी सीडी गुरुवार को मीडिया में आई। इसमें आप के नेता अवैध तरीके से फंड जुटाने की बात कर रहे हैं। इनमें आरके पुरम की उम्मीदवार शाजिया इल्मी, कुमार विश्वास भी शामिल हैं।
इस मुश्किल से निकलने के लिए पार्टी सोमवार को स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पोर्टल और दिखाने वाले चैनलों के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा करेगी। पार्टी शनिवार को जंतर मंतर पर एक कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है। आप ने अपने सभी समर्थकों व दिल्ली वासियों को इसमें शामिल होने का न्यौता दिया है। लेकिन, पार्टी के सामने दो नई और बड़ी मुश्किलें सामने आ गई हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें