.jpg)
एक सर्वेक्षण के अनुसार राजनीति के नए चेहरे यानी अरविन्द केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट में शीला दीक्षित पर भारी पड़ रहे हैं. अगर सर्वे पर यकीन किया जाए तो प्रतिष्ठित नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की कोई मामूली नहीं बल्कि भारी और बड़े अंतराल से हार का सामना करना पड़ सकता है.
सर्वे के मुताबिक अगर मौजूदा तारीख पर वोट कराए गए तो केजरीवाल को 40 फीसदी से ज्यादा मत मिलेंगे. केजरीवाल 41 फीसदी पुरुष और 42 फीसदी महिला मतदाताओं की पहली पसंद हैं. वहीं दूसरे नंबर बीजेपी के उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता का हैं, जबकि तीसरे स्थान पर शीला दीक्षित होंगी. सर्वे में शीला दीक्षित की हार का आकलन किया गया है जिसे राजनीतिक विश्लेषक हमेशा कांग्रेस से ज्यादा रेटिंग प्वाइंट देते आए हैं और उनकी जीत हमेशा धमाकेदार होती रही है. गौरतलब है कि शीला दीक्षित तीन बार से नई दिल्ली क्षेत्र से विधायक है.
ये सर्वे नई दिल्ली विधानसभा सीट के 1201 रजिस्टर्ड वोटरों की राय पर आधारित है. सर्वे 22 से 24 नवंबर के बीच कराया गया है जिनमें सभी 188 मतदान केंद्रों के वोटरों को शामिल किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें