हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) ने निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक के साथ प्रायोजन करार किया है। एचआईएल के चैयरमेन नरेंद्र बत्रा ने एक बयान में यह जानकारी दी।
नरेंद्र बत्रा ने कहा कि मैं यस बैंक का एचआईएल परिवार में स्वागत करता हूं। मुझे उम्मीद है कि इस प्रायोजन से खिलाड़ियों को दुनियाभर के लाखों हॉकीप्रेमियों को फायदा होगा। एचआईएल और यस बैंक के बीच यह करार अगले सत्र से शुरू होगा। यस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ राणा कपूर ने कहा कि उनका संस्थान हॉकी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
एचआईएल का दूसरा संस्करण अगले साल 25 जनवरी से 23 फरवरी के बीच खेला जाएगा। जिसमें इस बार छह टीमें हिस्सा लेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें