मगध विश्वविद्यालय शाखा कार्यालय में बुधवार को दूसरे दिन भी पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्रों का आमरण अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे साथी छात्रों को देख अन्य कॉलेजों के छात्र समर्थन में आ गए। छात्रों ने पटना स्थित सभी कॉलेजों में तालाबंदी करते हुए पढ़ाई ठप करवा दिया। छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डा. रंजन कुमार व मगध विश्वविद्यालय उत्तरी भाग के अध्यक्ष राधेश्याम ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही हमारी मांगों को पूरा नहीं करेगी तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे।
अनशन पर डा. रंजन कुमार, अध्यक्ष राधेश्याम, अदिंला रहमान, अमरजीत यादव, कार्तिक कुमार, संतोष, अमरेन्द्र, चितरंजन कुमार बैठे है। इस अवसर पर छात्र समागम के प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत कुमार, प्रज्ञय समूह के संयोजक प्रो. चंद्रमा सिंह, पुसु सचिव अनुप्रिया यादव, भीम सिंह, अंकित, श्याम पटेल, कृष्णा, शशिकांत, विकास, सूरज प्रकाश, कृष्ण मुरारी, चंदन, संजय, धीरज, मनीष, विश्वजीत आदि उपस्थित थे।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें