मोदी आज यूपी में दंगों के आरोपी संगीत सोम का करेंगे सम्मान. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 नवंबर 2013

मोदी आज यूपी में दंगों के आरोपी संगीत सोम का करेंगे सम्मान.

राजनीतिक रूप से सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में गुरुवार का दिन सियासी गहमा-गहमी भरा होगा. सूबे के बृज और रुहेलखंड क्षेत्रों में जहां सपा और बीजेपी की चुनावी रैलियां होंगी तो राजधानी लखनऊ में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी.

ताजनगरी आगरा में गुरुवार को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली है, जिस पर सबकी निगाहें होंगी. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह रैली मोदी की अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी. रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी नेताओं ने सारी ताकत झोंक रखी है.

मोदी की इस रैली में मुजफ्फरनगर दंगों के आरोपी सुरेश राणा और संगीत सोम सम्मानित किया जाएगा. खुद नरेंद्र मोदी दोनों विधायकों को सम्मानित करेंगे. मोदी की रैली में सम्मान को लेकर संगीत सोम और सरेश राणा का कहना है कि मोदी से सम्मान मिलना उनके लिए गर्व की बात है. आपको बता दें कि इसी साल सितंबर में मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ था. इस दंगे में पचास से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. संगीत सोम और सुरेश राणा पर दंगा भड़काने का आरोप है. बीजेपी भले दंगा भड़काने के आरोपियों का सम्मान कर रही हो लेकिन विरोधी पार्टियां इसी बहाने बीजेपी और मोदी पर सवाल उठा रही है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित मोदी की इस शंखनाथ रैली की तुलना बरेली में सपा की होने वाली रैली से होगी, जिसका 'देश बचाओ-देश बनाओ' नाम दिया गया है. इस रैली को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव संबोधित करेंगे. सपा के सामने बीजेपी से ज्यादा भीड़ जुटाने की चुनौती होगी. सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चैधरी ने कहा कि आजमगढ़ के बाद बरेली की रैली अब तक की ऐतिहासिक रैली होगी. सपा की रैलियों में मोदी में रैलियों की तरह पैसे देकर भीड़ नहीं बुलाई जाती बल्कि आम लोग पूरे उत्साह से नेता जी (मुलायम) की बातों को सुनने आते हैं.

जिस समय मोदी और मुलायम अपने अपने मंचों से लोगों को संबोधित करेंगे उसी समय उत्तर प्रदेश की कांग्रेस इकाई अखिलेश सरकार द्वारा खाद्य सुरक्षा कानून को सूबे में न लागू करने के विरोध में लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में जनसभा करेगी और बाद में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री के नेतृत्व में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में विधानभवन का घेराव करेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मदान ने कहा कि लक्ष्मण मेला मैदान में होने वाली जनसभा में पार्टी कार्यकताओं की भारी भीड़ जुटेगी. जनसभा के उपरांत हम लोग विधानभवन का घेराव कर राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे कि गरीबों को भोजन का अधिकार देने वाले खाद्य सुरक्षा कानून को उत्तर प्रदेश में लागू करें. उधर रालोद के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान की अगुवई में तमाम कार्यकर्ता गन्ना किसानों के मुद्दे पर अखिलेश सरकार के कथित ढीले रवैये के खिलाफ विधानसभा के सामने धरना स्थल पर प्रदर्शन करेंगे.

राजनीतिक चिंतक एच. एन. दीक्षित कहते हैं कि गुरुवार को निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश में सियासी तापमान ऊपर रहेगा. पूरे देश की नजरें यहां की गतिविधियों पर रहेंगी खासकर मोदी और मुलायम की रैलियों पर, क्योंकि पूरी संभावना है कि दोनों नेता एक दूसरे पर तीखे प्रहार करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: