इंटरनेट दिग्गज गूगल ने अपने स्मार्टफोन नेक्सस 5 को बिक्री के लिए भारतीय बाजार में बुधवार को उतार दिया। यहां के ग्राहकों को इसका इंतजार कितनी बेसब्री से था इसका अंदाजा कंपनी भी नहीं लगा पाई। तभी तो बिक्री शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद इसका स्टॉक खत्म हो गया और इसे बेचने वाले गूगल प्लेस्टोर के बाहर आउट ऑफ स्टॉक का बोर्ड लग गया। हालांकि, कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि कितने हैंडसेटों की बिक्री हुई।
नेक्सस 5 के 16जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत देश में 28,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 32 जीबी वाले की कीमत 32,999 रुपये है। इसमें एंड्रॉयड आधारित 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम, 2.26 गीगाहर्ट्ज का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, आठ मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसका स्क्रीन 4.95 इंच का है।
वायरलेस चार्जर वाला यह फोन 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है। गूगल ने घोषणा की है कि वह नेक्सस 7 टैबलेट की बिक्री घरेलू बाजार में 26 नवंबर से करेगी। सात इंच स्क्रीन से लैस 16 जीबी वाले इस टैबलेट की कीमत 20,999 रुपये, वाईफाई वाले 32 जीबी मॉडल की कीमत 23,999 रुपये और 32 जीबी वाले एलटीई की कीमत 27,999 रुपये होगी।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें