भारत में गूगल प्ले स्टोर पर नेक्सस 5 की बिक्री शुरू. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 नवंबर 2013

भारत में गूगल प्ले स्टोर पर नेक्सस 5 की बिक्री शुरू.

इंटरनेट दिग्गज गूगल ने अपने स्मार्टफोन नेक्सस 5 को बिक्री के लिए भारतीय बाजार में बुधवार को उतार दिया। यहां के ग्राहकों को इसका इंतजार कितनी बेसब्री से था इसका अंदाजा कंपनी भी नहीं लगा पाई। तभी तो बिक्री शुरू होने के कुछ ही घंटों बाद इसका स्टॉक खत्म हो गया और इसे बेचने वाले गूगल प्लेस्टोर के बाहर आउट ऑफ स्टॉक का बोर्ड लग गया। हालांकि, कंपनी की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि कितने हैंडसेटों की बिक्री हुई।

नेक्सस 5 के 16जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत देश में 28,999 रुपये रखी गई है। वहीं, 32 जीबी वाले की कीमत 32,999 रुपये है। इसमें एंड्रॉयड आधारित 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम, 2.26 गीगाह‌र्ट्ज का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, आठ मेगापिक्सल का रियर और 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसका स्क्रीन 4.95 इंच का है।

वायरलेस चार्जर वाला यह फोन 4जी एलटीई को सपोर्ट करता है। गूगल ने घोषणा की है कि वह नेक्सस 7 टैबलेट की बिक्री घरेलू बाजार में 26 नवंबर से करेगी। सात इंच स्क्रीन से लैस 16 जीबी वाले इस टैबलेट की कीमत 20,999 रुपये, वाईफाई वाले 32 जीबी मॉडल की कीमत 23,999 रुपये और 32 जीबी वाले एलटीई की कीमत 27,999 रुपये होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: