साइना नेहवाल ने आसान जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई लेकिन हांगकांग सुपर सीरीज में कुल मिलाकर बुधवार का दिन भारतीयों के लिए निराशाजनक रहा जब पारूपल्ली कश्यप और पीवी सिंधु पहले दौर की बाधा को पार करने में नाकाम रहे।
सत्र का अपना पहला खिताब जीतने की कोशिशों में जुटी दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी साइना को इंडोनेशिया की बेलेट्रिक्स मानुपुट्टी को हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी और इस भारतीय खिलाड़ी ने महिला एकल के 34 मिनट चले मुकाबले में 21-14, 21-16 से जीत दर्ज की। साइना अब कल दूसरे दौर में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक से भिड़ेंगी।
सिंधु और कश्यप को हालांकि 350000 डालर इनामी सत्र की अंतिम सुपर सीरीज प्रतियोगिता के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु को महिला एकल के एक अन्य मैच में दूसरी वरीय थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन के हाथों 16-21, 17-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि कश्यप को पुरुष एकल में चीन के झेंगमिंग वैंग ने 21-14, 21-10 से हराया।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें