बिहार की पटना पुलिस ने अपराध या फिर अवैध तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने 16 कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार करके कार्रवाई करने का प्रस्ताव राज्य पुलिस मुख्यालय को भेजा है।
पटना पुलिस ने इस संबंध में तैयार किये गये प्रस्ताव को आर्थिक अपराध की इकाई .इओयू.को भेजा है।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने में लगी है जिसने अपराध या अवैध तरीके से सम्पात्ति अर्जित की है। इस सूची में पटना के कुख्यात रवि गोप, अजय वर्मा, श्रवण राय, मुन्ना राय, जितेन्द्र कुमार, संजय पासवान, देवेन्द्र उर्फ मुन्ना राय, विकास कुमार, टुनटुन यादव के अलावा माओवादी प्रद्युमन सिंह भी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें