अपनी महिला सहकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे तहलका के संस्थापक तरुण तेजपाल ने अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उधर, गोवा पुलिस अब मुंबई जाकर पीड़ित पत्रकार से बात करने वाली है। गोवा के डीआईजी ने कहा है कि तरुण तेजपाल से सही वक्त आने पर संपर्क किया जाएगा और जांच सही दिशा में चल रही है। गोवा पुलिस की टीम दिल्ली में अपनी तफ्तीश पूरी कर लौट गई।
वापस जाने से पहले गोवा पुलिस ने तहलका की प्रबंध संपादक शोमा चौधरी से पूछताछ की और उनका लैपटॉप, आईपैड और कुछ अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गई। गोवा पुलिस ने घटना के चश्मदीदों के रूप में तहलका के तीन अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की थी। इस मामले में गोवा पुलिस द्वारा दायर एफआईआर में तरुण तेजपाल पर बलात्कार और छेड़छाड़ के मामले दर्ज किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें