खोजी पत्रकारिता के बड़े नाम रहे तरुण तेजपाल के खिलाफ रेप की कोशिश का मुकदमा दर्ज करने के बाद गोवा पुलिस सक्रिय हो गई है। शनिवार शाम गोवा पुलिस तहलका के दफ्तर पहुंच गई। तेजपाल किसी भी वक्त गिरफ्तार हो सकते हैं। तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी को भी गोवा पुलिस के दफ्तर आने की सूचना दे चुकी है और वह ऑफिस में ही मौजूद हैं। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली के रिंग रोड स्थित तहलका के संस्थापक के घर पहुंची दिल्ली पुलिस को वहां तेजपाल नहीं मिले।
खुद पर रेप का केस दर्ज होने के बाद तरुण ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है और आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार झूठ बोल रही है। तेजपाल का कहना है कि उनके वकीलों को पता है कि उन्हें फंसाया जा रहा है और राजनीति से जुड़े कुछ लोग इसके पीछे हैं। लेकिन 19 नवंबर को यौन उत्पीड़न की शिकार महिला पत्रकार को भेजे गए ईमेल में खुद तरुण ने जो बातें स्वीकार की थीं, वे तरुण के ताज़ा स्टैंड को झूठ साबित करती हैं।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें