आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने कुछ सदस्यों के खिलाफ किए गए स्टिंग ऑपरेशन को शुक्रवार को खारिज कर दिया और कहा कि टेपों के साथ छेड़छाड़ की गई है और वह ऐसा करने वाले संगठन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। इस स्टिंग ऑपरेशन को 'मीडिया सरकार' नामक एक मीडिया संगठन ने किया था। गुरुवार को जारी इन टेपों में दिखाया गया था कि आप के नेता, जिनमें दक्षिणी दिल्ली के आर.के. पुरम से पार्टी उम्मीदवार शाजिया इल्मी भी शामिल हैं, बिना उपयुक्त जांच के चंदा स्वीकार कर रहे हैं।
आप के नेता योगेंद्र यादव ने संवाददाताओं से कहा, "पिछली रात मीडिया सरकार ने वादा किया था कि वे पूरा असंपादित टेप हमें उपलब्ध कराएंगे। जिससे उनका परीक्षण किया जा सके। लेकिन अब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया है। हमें भरोसा है कि उन टेपों के साथ छेड़छाड़ की गई है।"
यादव ने कहा, "हमारे उम्मीदवारों ने स्टिंग करने वाले पत्रकारों से काफी लंबी बातचीत की, लेकिन क्लिप में केवल कुछ ही मिनट की बातचीत है।" यादव ने मीडिया संगठन को अपराह्न् तीन बजे तक असंपादित टेप उपलब्ध कराने का समय दिया है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो पार्टी उक्त मीडिया संगठन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, "यदि यह कोई षड्यंत्र है तो निश्चित तौर पर कदम उठाया जाएगा।" यादव ने कहा कि यदि आप का कोई भी सदस्य दोषी पाया गया तो उसे पद छोड़ना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें