मोदी की एतिहासिक चुनावी सभा में 50 हजार से अधिक भीड जुटी, सबका साथ सबका विकास भाजपा का मंत्र हे-मोदी
- कांग्रेस को मोदी ने लिया आडे हाथ ।
झाबुआ । गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की झाबुआ कालेज मेदान पर आयोजित ऐतिहासिक चुनावी सभा ने जहां नगर में एक नये इतिहास की रचना की वही केन्द्र की यूपीए सरकार एवं का्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह को आडे हाथ लिया । नरेन्द्र मोदी ने महती आम सभा को सम्बोधिसत करते हुए गुजराती में केम छो .... तथा मजां मा छो जेसे आत्ीमय सम्बोधन केि साथ अपनी विशिष्ठ शैली में भाषण की शुरूवात करते हुए कहा कि उन्हे झाबुआ एवं गुजरात में कोइ्र फर्क नही लगता । गुजरात मे यहां के आदिवासियों सहित सभी वर्गो की रिष्तेदारी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हे तो झाबुआ भी गुजरात ही लगता है । श्री मोदी ने कहा कि राजस्थान एवं यहां के लोग गुजरात मे रोजी रोटी कमाने के लिये आते है । आज गुजरात विकास के लिये जाना जाता है । किन्तु मध्यप्रदेश मे शिवराजसिंह ने लोगों के लिये इतने रोजगार उपलब्ध कराये है कि गुजरात मे लोगों का रोजगार के लिये जाना बंद हो रहा है । यह सब कुछ शिवराज व भाजपा के 10 साल के राज में हुए विकास के कारण हुआ है । उन्होने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है प्रदेश का विकास होना है और स्थिति ऐसी निर्मित हाती दिखाई दे रही है कि गुजरात के लोग यहां काम करने आवेगें । नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश में 10 साल पहले मिस्टर बण्टाढार का राज भी आपने देखा है उसमे और आज में कितना फर्क आया है वह सामने है । 10 साल पहले की सरकार शैतान की सरकार थी । मोदी ने आगे कहा कि ऐसे बण्टाढार के काम को सही करने मतें शिवराज को कितनी मेहनत करना पडी होगी यह विचारणीय प्रश्न है ।
नरेन्द्रभाई मोदी ने आगे कहा कि आदिवासी समाज भगवान राम, कृष्ण एवं महाराणा प्रताप के समय से है । जब देश आजाद हुआ तब भी आदिवासी समाज का बडा तबका था । हजारो सालों से आदिवासियों का इतिहास रहा है ।किन्तु कांग्रेस की सरकार को पता ही नही था कि यहां आदिवासी रहता है । जब तक अटलबिहारी बाजपेयी की सरकार बनी उसके बाद ही उन्होन आदिवासियों के लिये अलग से मंत्रालय स्थापित किया, उनके लिये बजट का प्रावधान किया । पण्डित नेहरू, इन्दिराजी, एवं राजीव गांधी कोई प्रधानमंत्र.ी रहा उन्हे आदिवासियों की याद नही आई । इन्होने दिल्ली सरकार मे अलगत से आदिवासी मंत्रालय नही बनाया । यह सब अटलजी की सरकार के आने के बाद हुआ ।अलग मंत्रालय, मंत्री एवं बजट रखा गया । जब तक आदिवासियों का विकास नही होगा देश मजबुत नही बन सकता है । नरेन्द्र मोदी ने आगे कहा कि शरीर का एंक अंग दुर्बल हो तो शरीर काम नही करता है । जब आदिवासी मजबुत होगा तो देश शक्तिशाली होगा । अटल जी की सरकार ने आदिवासियों के हितो के काम किये ,भूमि के पटृे को देने की शुरूवात की । मध्यप्रदेश में भी शिवराजसिंह चैहान की सरकार ने भी प्रदेश के आदिवासियों के लिये बहुत कुछ किया है । श्री मोदी ने राजस्थान का जिक्र करते हुए कहा कि वहां आदिवासियों पर सबसे ज्यादा जुल्म एवं अत्याचार होते है जो पूरे देश का एक चैथाई याने 23 प्रतिशत से अधिक है । मोदी ने आगे कहा कि शिवराज की सरकार ने माता-बहिनों की रक्षा के लिये उल्लेखनीय कार्य किये है । उन्होने शिवराज को तीसरी बार पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिये भाजपा को जीताने की अपील करते हुए कहा कि प्रदेश तेजी से सर्वागिण विकास करेगा । नरेन्द्रमोदी ने अपने अलग अंदाज मे कहा कि जब प्रदेश मे बण्टाढार की सरकार थी तब आदिवासी के लिये 730 करोड का ही अजट था शिवराज की सरकार के आने के बाद वह बढ कर 3200 करोड रूपये कर दिया गया है । सबका साथ ‘-सबका विकास का मंत्र लेकर कार्य करने वाली सिर्फ भाजपा ही है । श्री मोदी ने आगे कहा कि गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में 108 वाहन सुविधा लागू करके प्रसूता महिलाओं के लिये यहांु उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे प्रसूताओं की मृत्यु दर मे कमी आई है । जहां कांग्रेस शासनकाल में 25 प्रतिशत प्रसूतिया अस्पतालों में होती थी वही शिवराज के राज में 85 प्रतिशत से अधिक माताओं को इसका लाभ मिल रहा है और मातायें कालकवलित होने से बची है । नरेन्द्रभाइ्र्र ने आगे कहा कि आदिवासियों ने देशभक्ति का परिचय देते हुए बलिदान भी दिया है किनत्फ डस्ै भुला दिया गया है । गोविन्दगुरू के बलिादान का जिक्र करते हुए मोदी ने आदिवासी समाज को देश का गौरव बताया । कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि चुनाव के समय कांग्रेस केवल वादे करती है किन्तु उसे निभाती नही है । 100 दिनों में महंगाई कम करने का वारदार हवा हवाई हो चुका है । आज पूरा देश महंगाई के कारण त्रस्त है । उन्होने झाबुआ के सन्दर्भ में कहा कि 2008 में प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने इन्दौर दाहोद रेल लाईन का शिलान्यास किया किन्तु आज तक रेल तो दूर पटरियों के भी दर्शन नही हुए है । श्री मोदी ने कहा कि ऐसी पार्टी पर कदापि भरोसा नही करें ं ।हमेशा जनता के विश्वास को तोडने में यह पार्टी माहिर रही है । मोदी ने कहा कि जो पार्टी वादे करे और वादे नही निभावे उससे दूरी बनाना होगी । उदनहोगे आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी की पहचान है, ये पहले हाथ जोडते है,थोडा परिचय होने पर हाथ मिलाते है,फिर हाथ आजमाते है और जगह मिल जावे तो ये हाथ की सफाई शुरू कर देते है ।उन्होने प्रश्न किया कि यह हाथ सफाइ्र कब तक चलेगी ? श्री मोदी ने कहा हिक कोयले को ताले मे नही रखा जाता है ,न ही कोयला चोरी होता है किन्तु दिल्ली की सरकार कोयला ही खा गइ्र । सुप्रिम कोर्ट ने सख्ती बरती तो कहा फाईल ही गुम हो गई है । श्री मोदी ने आगे कहा कि यहां बडी उमर के लोग है कुछ आजादी के पहले के और कुछ आजादी के बाद के हे । आप लोगों ने जिस तरह की तकलिफ झेली है बिजली,पानी,भोजन,दवाई,डाक्टर के लिये तरसते रहे है वह स्थिति भाजपा के कार्यकाल मे समाप्त हुई है । श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के 50 साल के राज में कुछ नही किया वे 5 साल के राज मे क्या करेगें । गुजरात की तरह प्रदेश में प्रगति आवेगी । उन्होने कहा कि गुजरात मे प्रगति नरेन्द्र मोदी के कारण नही बल्कि जनता ने तीसरी बार भाजपा को दिये समर्थन के कारण आइ्र है । उन्होने शिवराजसिंह का जिक्र करते हुए कहा कि बण्टाढार के राज में जो गड्ढे हुए थे उन्हे भरने मे भाजपा सरकार को 10 साल का समय लगा है । दिल्ली की सरकार भाजपा सरकारों पर हाथ धो कर पीछे पडी है सीबीआई आदि को लगा कर जीना दुश्वार कर रही है । उन्होन कहा कि शिवराज ने केन्द्र के सहयोग नही मिलने के बाद भी प्रदेश को आगे बढाया है । यदि दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो मध्यप्रदेश का विकास कितना तेजी से हो ता यह सबको मालुम है । उन्होने आगे कहा कि लोकसभा के चुनाव मे 200 दिन का समय ही शेष रहा है दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाना है यदि दिल्ली ओर मध्यप्रदेश भाजपा की सरकार होगी तो मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढेगा । मध्यप्रदेश केो नइ्र्र उंचाई्रया प्राप्त होगी गरीबों को राजी रोटी दवाइ्रयों ,खाद बीज के लिये परेशान नही होना पडेगा मा बहिनों को सम्मान व सुरक्षा देना भाजपा का संकल्प है । उनहोने अन्त मे कहा कि आदिवासियों के कल्याण की प्राथमिकता के लिये भाजपा के चुनाव चिल्ह कमल के बटन को दबाकर जंगी बहुमत से विजयी बनावे । स्थानीय कालेज मेदान पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, जिला उपाध्यक्ष शैलेश दुबे, महामंत्री प्रवीण सुराणा, भाजपा प्रत्यशी गौरसिंह वसुनिया थांदला, शांतिलाल बिलवाल झाबुआ मे मंच पर मोदी का स्वागत किया वही पेटलावद क्षेत्र कि प्रत्याशी निर्मला भूरीया मोदी की सभा मे नदारद थी जिसे लेकर जनता तरह तरइ की बाते कर रही थी। हेलीपेड पर दोलत भावसार, गोपालसिंह पंवार आदि ने स्वागत किया।
गौरसिंह वसुनिया को जनसंपर्क के दौरान भारी समर्थन
थांदला। भाजपा पार्टी के विधानसभा क्षैत्र के विधायक प्रत्याषी गौरसिंह वसुनिया को ग्रामीण क्षैत्रों में जनसंपर्क के दौरान भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है गुरूवार को श्री वसुनिया ने बडी धामनी, भीमकुण्ड, सुजापुरा, कोटडा, ग्वालरूण्डी, ईटावा, मोरझरी, गोरियाखांदन, झारणी, बलवासा, आमलियामाल, ओचका, उमरादरा, हत्यादेल, बेडावली, मेघनगर आवास काॅलोनी, नवापाडा, फुटतालाब, गवली मोहल्ला थांदला आदि ग्रामों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान अनेक कांग्रेसियों ने भाजपा कस दामन थामा जिसमें बडी धामनी से याकुब वसुनिया तडवी, जान माला तडवी कोटडा, सूरजमल मेडा कोटडा, हुरसिंग गरवाल, रस्सू वसुनिया ओचका, झारनी बलवासा से समु नाथा डामोर, जोसफ नाथा डामोर, कलसिंग निनामा, हुरसिंग निनामा, राकेष हरसिंग, मखजी निनामा, लालजी डामोर, राकेष कलसुआ, सीलू भूरिया, जोसिंग भूरिया, खुमान भूरिया, बसु डामोर, खुमा कलासुआ, खातू सारेल, नूरा कलासुआ, गवला गरवाल, रमेष सारेल, तानू सारेल, योहन सारेल, सुनील चारेल, मनु सारेल, अनूप सारेल, गंगा कटारा, परबु किसोरी, महेष भूरिया, दीपक भूरिया, ग्राम पंचायज मेघनगर आवास काॅलोनी में कलसिंह भूरिया अनेक साथियों के साथ भाजपा में शरीक हुए। भाजपा थांदला विधायक प्रत्याषी गौरसिंह वसुनिसा ने पार्टी का दुपटटा गले में डालकर स्वागत किया। इस अवसर मोला पारगी सरपंच, जामसिंह डामोर, मकन डामोर, धीरू भूरिया सरपंच भीमकुण्ड, मुन्ना मेडा, सूरजमल मेडा, मथियाय बिलवाल, जोसफ निनामा, पीटर बबेरिया, सलीम खान एल्डरमेन थांदला उपस्थित थें।
एक लाख रूप्ए की हूई लूट
झाबूआ-फरियादी हरीराम पिता दीपाजी डामोर उम्र 56 वर्ष निवासी बाछीखेड़ा ने बताया कि अज्ञात बदमाश ग्राम करवड पेट्रोल पम्प 12 कि.मी. उत्तर का मैनेजर पम्प बंद करवाकर सिल्लक करीब एक लाख रूपये मो.सा. की डिक्की में रखकर ताला लगाया अचानक अज्ञात बदमाश कुल्हाड़ी व पत्थर लेकर आये व फरियादी के सिर में पत्थर मारकर करीब एक लाख रूपये डिक्की का ताला तोड़कर लूट लिये तथा एक मोबाईल कार्बन कम्पनी सीम नंबर 8821971886 लूट कर भाग गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र. 365/13, धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
01 स्थाई वारंटी गिरफ्तार:
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री एस0पी0सिंह ने बताया कि संजय कालोनी जिला धार के निवासी स्थाई वारंटी सतनाम पिता रामा, जाति सरदार, निवासी संजय कालोनी राजगढ़ जिला धार, जो कि सत्र प्रकरण क्रमांक 1966/2012, धारा 13 जुआ एक्ट में फरार चल रहा था, स्थाई वारंटी सतनाम पिता रामा जाति सरदार को थाना झाबुआ चैकी पारा के सउनि एम.एस. डावर एवं चैकी पारा की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने उक्त 01 स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।
अवेध रूप से लेजारहे 25 केडे जब्त- आरोपी गिरफ्तार:
झाबूआ-फरियादी संजय पिता शंकरलाल कहार, उम्र 28 वर्ष निवासी पेटलावद ने बताया कि ट्रक क्र. एम.पी.-09-एच.एफ.-8443 का चालक अनिल पिता कचरूलाल निवासी नजरपूर जिला उज्जैन, 25 केडे भरकर गुजरात तरफ ले जा रहा था पेट्रोलिंग के दौरान उक्त वाहन एवं बुलेरो क्र. एम.पी.-09-सी.सी.-2131 को जप्त किये गये। प्रकरण में थाना पेटलावद में अप.क्र. 363/13, धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश अधि. 24/2, 11 घ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत् पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। ें
आपको वोट डालने कहां जाना है, 51969 पर एसएमएस कर जाने
झाबुआ 22 नवम्बर 13/विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवम्बर को मतदान होगा। लोग मतदान करने जाएगंे। आपको किस मतदान केन्द्र पर वोट देने जाना है यह अब एसएमएस से जान सकते हैं। एसएमएस के लिए 51969 नंबर जारी किया है। इस पर एसएमएस भेजकर मतदाता अपने मतदान केन्द्र का नाम और मतदाता सूची में सरल क्रमांक जान सकते है। मतदान किसी भी कंपनी की मोबाईल सिम से इस नम्बर पर एसएमएस भेज सकते है। यह सुविधा सिर्फ मतदान के दिन मिलेगी। मतदाताओं का मतदान संबंधी जानकारी देने के लिए काॅल सेंटर भी बनाया है। इस पर कर्मचारियों को नियुक्त किया है। काॅल सेंटर का टोल फ्री नंबर 1950 हैं।
ऐसे करे एसएमएस
मतदाता को अपने मोबाइल के एसएमएस बाॅक्स में जाकर एमपी टाइप करना होगा इसके बाद स्पेस देकर मतदाता कार्ड का नंबर टाइप करना होगा। यह मैसेज 51969 पर भेजना होगा। यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद मतदाता को अपने मोबाईल पर मतदान केन्द्र और सरल सूची क्रमांक की जानकारी मिल जाएगी।
वेबसाइट पर दी गई है लिंक
वेबसाइट पर दी गई है लिंक मतदाता 51969 नंबर पर एसएमएस कर मतदान केन्द्र और सूची में अपना सरल क्रमांक देख सकते है। निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर भी मतदाता सुविधा के लिए लिंक दिए है।
मंदिरा की दुकाने मतदान के 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेगी
झाबुआ 22 नवम्बर 13/मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2013 हेतु जिला झाबुआ में मतदान 25 नवम्बर 2013 को संपन्न होगा। मतदान सुचारू निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा 1 के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्रीमती जयश्री कियावत ने मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2013 के परिप्रेक्ष्य में झाबुआ जिले की समस्त देशी/विदेशी मंदिरा, एफ.एल.1 ‘‘ए‘‘ दुकानें तथा टूरिस्ट मोटेल एफ.एल.3 झाबुआ को मतदान समाप्ति के सायंकाल 5.00 बजे के 48 घ्ंाटे पूर्व अर्थात 23 नवम्बर 2013 की शाम 5.00 बजे से 25 नवम्बर 2013 को मतदान समाप्ति तक बन्द रखी जावेगी। इसी प्रकार 8 दिसम्बर 2013 को मतगणना के दिन झाबुआ जिले की समस्त देशी/विेदशी मंदिरा की दुकाने एवं टूरिस्ट मोटल एफ.एल.3 झाबुआ बन्द रखी जावेगी। उक्त अवधि में होटल,ढाबों, रेस्टोरेन्ट में किसी भी व्यक्ति को मंदिरा बेचने परोसने की अनुमति नहीं रहेगी एवं मंदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में मंदिरा के भण्डारण पर पूर्ण रोक रहेगी।
विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिए मतदान दलों को मतदान स्थल तक पहुंचाने के लिये झाबुआ, थांदला मेघनगर एवं पेटलावद में बसें उपलब्ध रहेगी
झाबुआ 22 नवम्बर 13/विधानसभा निर्वाचन 2013 अन्तर्गत मतदान दलों में जिन कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दलों में लगाई गई है। उन्हे अपने-अपने विधानसभा क्षैत्र मुख्यालय पर पंहुंचने हेतु बसों की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की गई है। तहसील रानापुर के जिन कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा क्षैत्र थांदला एवं पेटलावद में लगाई गई है, उन्हें 23 नवम्बर को दोपहर 4.00 बजे झाबुआ से बस द्वारा थांदला एवं पेटलावद व्हाया मेघनगर पहुंचाया जावेगा तथा इस हेतु उनके लिए कलेक्टोरेट, झाबुआ में बसें उपलब्ध रहेगी। तहसील मेघनगर के जिन कर्मचारियों की ड्यूटी विधानसभा क्षैत्र पेटलावद में लगाई गई है, उनहें 23 नवम्बर 2013 को सायं 4.30 बजे मेघनगर से बस द्वारा पेटलावद पहंुचाया जावेगा तथा इस हेतु उनके लिए पुलिस थाना मेघनगर पर झाबुआ से पेटलावद जाने वाली बसें उपलब्ध होगी तथा मेघनगर के जिन कर्मचारियों की डयूटी झाबुआ में लगाई गई है, उन्हें थांदला से झाबुआ व्हाया मेघनगर जाने वाली बसें पुलिस थाना मेघनगर पर सायं 4.30 बजे उपलब्ध होगी। जिन कर्मचारियों की ड्यूटी पेटलावद से थांदला एवं झाबुआ लगाई गई है, उन्हें 23 नवम्बर 2013 को दोपहर 4.00 बजे रिटर्निग आफिसर पेटलावद से उनके पास उपलब्ध बसों के द्वारा थांदला एवं झाबुआ पहुंचाया जावेगा। इसी प्रकार जिन कर्मचारियों की ड्यूटी थांदला से पेटलावद एवं झाबुआ लगाई गई है, उन्हें 23 नवम्बर 2013 को दोपहर 4.00 बजे रिटर्निग आफिसर थांदला के द्वारा उनके पास उपलब्घ बसो से पेटलावद एवं झाबुआ पहंुचाया जावेगा।
25 नवम्बर का सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित
झाबुआ 12 नवम्बर 13/भारत सरकार गृह मंत्रालय की अधिसूचना अधिनियम (निगोशिएबल इन्स्ट्रमेंटस एक्ट) 1881 की धारा-25 के तहत विधानसभा आम चुनाव 2013 के सिलसिले में 25 नवम्बर 2013 सोमवार को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में मतदान के लिए सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
दिनेश एक वर्ष के लिए जिला बदर
झाबुआ 22 नवम्बर 13/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने विधानसभा निर्वाचन 2013 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनावेदक दिनेश पिता भेरूलाल निवासी पेटलावद थाना पेटलावद जिला झाबुआ को जिला बदर कर दिया है। अनावेदक को आदेश तामिल होने के बाद 24 घण्टे के अंदर झाबुआ जिले की राजस्व सीमा व समीपवर्ती जिले आलीराजपुर, रतलाम, धार एवं बडवानी की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष की अवधि के लिए बाहर चले जाने और उक्त लिखित अवधि में कलेक्टर न्यायालय की लिखित अनुमति के उल्लेखित क्षेत्र में प्रवेश न करने के लिए आदेशित किया गया है। उक्त अनावेदक को जुआ, सट्टा एवं अवैध शस्त्र रखने जैसे अवैधानिक कृत्यों में लिप्त होने की वजह से जिलाबदर किया गया है।
अवैध मदिरा जप्त करने में झाबुआ जिला अव्वल
झाबुआ 22 नवम्बर 13/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पेड न्यूज तथा शराब की अवैध बिक्री के वितरण पर नियंत्रण करने के लिए जारी निर्देश के प्रकाश में झाबुआ में पेड न्यूज पर निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर एमसीएमसी मीडिया सार्टिफिकेशन एवं माॅनीटरिंग कमेटी का गठन किया गया तथा कक्ष स्थापित किया गया है, जिसमें 2 टी.व्ही कम्प्यूटर माॅनिटंरिंग स्थापित कर 2 चैनल की 9 व्यक्तियों द्वारा समाचारो पर निगरानी रखी जा रही है। झाबुआ में विज्ञापन प्रकाशित एवं प्रसारित हुए जिनकी कीमत 65 हजार है जो कि विभिन्न उम्मीदवारों के दलों के खाते में जोडने की कार्यवाही विज्ञापन मानकर व्यय में शामिल की गई है। सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जा रही है। ब्लक में उम्मीदवारो दलों द्वारा चुनाव संबंधी विज्ञापन/संदेश एसएमएस भेजे जाते है तो उनकी राशि भी उम्मीदवार एवं दलों के खाते में शामिल किये जाने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारी को दिये गये है। मोबाईल प्रोवाईडरों को भी निर्देश दिये गये है कि वे जिन-जिन दलों, उम्मीदवारों द्वारा चुनाव संबंधी ब्लक एसएमएस भेजते है, उस उम्मीदवारों एवं दलों पर कितना व्यय हुआ उसकी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफीसर एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को दे। सोशल मीडिया पर यदि कोई विज्ञापन दिया जाता है तो उसकी भी अनुमति जिला एवं राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन कमेटी से लेना जरूरी है। यदि बिना अनुमति के सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रचार-प्रसार किया जाता है तो वे अवैध मानकर वैधानिक कार्यवाही की श्रेणी में आवेगा। अतः सभी दलों, उम्मीद्वारो से अपेक्षा की गई है कि वे उच्चतम न्यायालय की गाईड लाईन अनुसार व कानून तथा आयोग के निर्देशों का पालन करे। अवैध शराब बिक्री एवं वितरण पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं आबकारी विभाग को दिये गये हैं। निर्देशो के पालन में झाबुआ जिले में कुल 112 प्रकरण अवैध शराब जप्ती के बनाये गये, जो कि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 51 प्रतिशत अधिक है। जप्त देशी विदेशी शराब की मात्रा विगत वर्ष की तुलना में 2982 प्रतिशत अधिक है। जप्त दो बडे वाहनो के साथ 2 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। जप्त वाहनों की कीमत लगभग 25 लाख एवं देशी/विदेशी मंदिरा की कीमत 47 लाख 25 हजार रूपये है।
निर्वाचन के अंतिम तीन दिवसों में अवैध मंदिरा पर नियंत्रण के लिए अधिकारी नियुक्त
झाबुआ 22 नवम्बर 13/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जयश्री कियावत ने निर्वाचन के अंतिम तीन दिनों में अवैध मंदिरा के नियंत्रण के लिए संघन चैकिंग रोड गश्त एवं अवैध मंदिरा पर निगरानी रखने के लिए सहायक आबकारी अधिकारी एवं सहयोगी उप निरिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिए श्री आर.सी. बारोड़ मोबाईल नम्बर 9589861259, सहायक आबकारी अधिकारी एवं श्री संजेन्द्र मोरी मोबाईल नम्बर 9893522776, सहयोगी उप निरिक्षक की ड्यूटी लगाई है। विधानसभा क्षैत्र थांदला के लिए श्री आर जी शर्मा मोबाईल नम्बर 9425125673, सहायक आबकारी अधिकारी एवं श्री रविशंकर पुरोहित मोबाईल नम्बर 9424346605 की ड्यूटी लगाई है। विधानसभा क्षैत्र पेटलावद के लिए श्रीमती बसन्ती भूरिया मोबाईल नम्बर 8989913575, श्री के.सी रोईवाल मोबाईल नम्बर 9893738564 की ड्यूटी लगाई है। अवैध मंदिरा बिक्री भण्डारण आदि के संबंध में कोई भी शिकायत हो तो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के उक्त नियुक्त शासकीय सेवको को उनके मोबाईल नम्बर पर सूचित करे ताकि विधानसभा निर्वाचन 2013 निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सके।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें