ए.आई.एस.एफ. के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने छात्रों का दल कल होगा रवाना, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 25 नवंबर 2013

ए.आई.एस.एफ. के राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने छात्रों का दल कल होगा रवाना,


  • राज्य की शैक्षणिक बदहाली, पाटलिपुत्र वि.वि. बनाने व राज्य सम्मेलन के संदेश को ले प्रतिनिधि पहुँचेंगें हैदराबाद, उस्मानिया वि.वि. में 28 से शुरू होगा तीन दिवसीय सम्मेलन

aisf patna
पटनाः- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन(ए.आई.एस.एफ.) का 28 वाँ राष्ट्रीय सम्मेलन 28-30 नवंबर, 2013 को उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद में होगा। सम्मेलन में भाग लेने 65 छात्र-छात्राओं का जत्था कल 26 नवंबर, 2013 को पटना-सिकंदराबाद ट्रेन से हैदराबाद के लिए रवाना होगा। पटना जंक्सन से छात्रों का जत्था कल ट्रेन पकड़ हैदराबाद पहुँचेगा। राज्य की शैक्षणिक बदहाली, राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव कराने, पटना में पाटलिपुत्र व बेगूसराय में दिनकर वि.वि. के निर्माण, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों के भविष्य की रक्षा, निजीकरण एवं बाजारीकरण के खिलाफ मुहिम के तौर पर विगत दिनों ए.आई.एस.एफ. के राज्य सम्मेलन के संदेश को लेकर छात्र राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हैदराबाद पहुँचेगे।

राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी हेतु पूरे राज्य भर में छात्रों के बीच संपर्क व कोष अभियान विगत कई दिनों से चलाया जा रहा था। आज अंतिम दिन भी पटना वि.वि., ए.एन. काॅलेज, काॅलेज आॅफ काॅमर्स, जे.डी. वीमेंस में छात्र-छात्राओं-शिक्षक-कर्मचारियों के बीच कोष अभियान चलाया गया। इस अभियान में संगठन के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार, पटना वि.वि. उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, पुष्पेन्द्र शुक्ला, किरण कुमारी, अवनीश कुमार, राहुल कुमार, रजनीश कुमार, रूपेश कुमार, आशुतोष कुमार, धनंजय कुमार, अखिल गौरव, समरेन्द्र कुमार, उज्जवल कुमार, मो. हदीश शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: