बिहार पुलिस ने रविवार को इस बात को खारिज किया कि किसी पुलिस अधिकारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसी नेता से पटना में 27 अक्टूबर को होने वाली रैली रद्द करने की अपील की थी। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह के यह कहने पर कि राज्य पुलिस के अधिकारियों ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की रैली को रद्द करने का अनुरोध किया था, अगले दिन बिहार पुलिस ने इसका खंडन किया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) रवींद्र कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "बिहार पुलिस के अधिकारियों ने किसी भाजपा नेता से पटना में रैली न करने का अनुरोध नहीं किया था।" उन्होंने कहा, "भाजपा के नेता गलत और बेबुनियाद बयान दे रहे हैं। उनकी बात सच्चाई से परे है।" रवींद्र कुमार ने कहा कि रैली के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।
राजनाथ सिंह ने कहा था कि रैली रद्द करने के बिहार पुलिस के अनुरोध के बवजूद उन्होंने ऐसा नहीं करने का फैसला लिया, क्योंकि इससे राज्य में दंगे हो जाते। उन्होंने शनिवार को कहा था, "पुलिस अधिकारी मेरे पास आए और बोले कि जनसभा को संबोधित नहीं कीजिए क्योंकि कुछ विस्फोट हो गए हैं। उन्होंने यही बात मोदी से भी कही थी। मैंने कहा, चाहे जो भी हो, हम रैली को संबोधित करेंगे।"
उल्लेखनीय है कि पटना में मोदी की रैली से पहले रेलवे स्टेशन पर हुए एक धमाके में एक संदिग्ध की मौत हो गई और रैली स्थल गांधी मैदान में छह विस्फोट हुए, जिसमें छह लोगों की जान गई और लगभग 100 घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें