चंपारण (बिहार) की खबर 21 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 नवंबर 2013

चंपारण (बिहार) की खबर 21 नवम्बर)

संवेदको ने बताया टेण्डर रद्द करने की साजिश

bihar map
नरकटियागंज(पच)। स्थानीय नगर परिषद के संवेदकों ने प्रधान सचिव नगर विकास विभाग बिहार पटना, जिला पदाधिकारी पश्चिम चम्पारण, पुलिस अधीक्षक बेतिया, अनुमण्डल पदाधिकारी नरकटियागंज, सभापति नगर परिषद नरकटियागंज एवं कार्यपालक पदाधिकारी नरकटियागंज को आवेदन देकर आग्रह किया है कि जनहित में टेण्डर रद्द करने की साजीश को उचित जाँच कर बेनकाब करे। संवेदको ने अपने आवेदनपत्र में कहा है कि निविदा प्रक्रिया के दौरान 16 नवम्बर 2013 को निर्धारित समय सीमा में बीओक्यु खरीदने व छीनने की कोई घटना नहीं घटी। पूरी प्रक्रिया के समय शिकारपुर पुलिस का प्रतिनियुक्त बल तैनात रहा। बीओक्यु छीन लेने का एससी/एसटी एक्ट के तहत झुठा मुकदमा दायर कर संवेदको का आर्थिक व मानसिक शोषण विकास विरोधी राजनीति के तहत किया जा रहा है। उपर्युक्त प्रशासनिक अधिकारियों को आवेदन देने वालों में जावेद अख्तर, राजेश कुमार, गुलरेज शमीम, मीरहसन, अब्दुल्लाह अंसारी समेत 13 संवेदक है।

गौनाहा की सीडीपीओ होंगी अर्चना कुमारी

नरकटियागंज(पच)। समेकित बाल विकास परियोजना गौनाहा के सीडीपीओ पूनम कुमारी के निगरानी मामले में घसीटे जाने के बाद से वहाँ जनकल्याणकारी योजनाएँ अब पटरी पर आ जाएँगी। गौरतलब है कि पहली बार गौनाहा  के बीडीओ म.हस्जाम ने 16 जुलाई का सीडीपीओ का चार्ज लिया था उसके बाद 20 नवम्बर 2013 को कार्यालय का ताला तोड़ श्री हस्जाम ने चार्ज एज्युम किया। गुरूवार को अर्चना कुमारी सीडीपीओ ने जिला में अपना योगदान दे दिया हैं। जिससे सेविकाओ व सहायिकाओं मे हर्ष व्याप्त है।ं

रेल ओवर ब्रीज के लिए सांसद समेत 400 आन्दोलनकारियों पर मुकदमा

नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज में स्वीकृत रेल ओवर ब्रीज निर्माण कार्य को प्रारंभ करने को लेकर सांसद वाल्मीकिनगर बैद्यनाथ प्रसाद महतो द्वारा 17 नवम्बर 2013 को आयोजित रेल चक्का जाम आन्दोलन के दौरान 406 लोगो के विरूद्ध रेलवे एक्ट की धारा 145/146/147 और 174 के तहत काण्ड संख्या 251/13 दिनांक 17 नवम्बर 2013 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस बावत निरीक्षक रेल सुरक्षा बल नरकटियागंज आर.एन.राम ने बताया कि सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो, विधायक बगहा प्रभात रंजन, विधायक लौरिया विनय बिहारी, पूर्व विधायक लौरिया प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक सिकटा खुर्शीद आलम और मुरली मनोहर गुप्ता समेत 400 अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उनके विरूद्ध रेलवे के नियमानुसार विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गयी है। शहर में यह चर्चा है कि यदि रेलवे ने रेल ओवर ब्रीज का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ नहीं कराया तो यहाँ की जनता स्वतः रेलवे का चक्का जाम करेगी तो रेलवे पूरे शहर व क्षेत्र लोगों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करे। जिसका कोई नेतृत्वकर्ता नहीं होगा। आईपीएफ ने कहा कि रेल रोको आन्दोलन की वीडियोग्राफी कराई गयी है। उसे देखने के बाद अन्य लोगो के विरूद्ध रेलवे कार्रवाई करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: