संदीप संजू रिछारिया की योग्यता को परखना चाहते है महाराजपुर क्षेत्र के मतदाता
नौगाॅव (छतरपुर ) महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याषी संदीप उर्फ संजू रिछारिया ग्राम पुतरया के रहने बाले है जो कि एल एल वी की योग्यता रखते है साथ ही उनका कुनवा भी अपने क्षेत्र में अहम भूमिका निर्वाहन करता है इसी को लेकर संदीप संजू रिछारिया ने महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक बनने का अपना सपना पूरा करने केलिए जनता के बीच गये है । निर्दलीय प्रत्याषी संदीप संजू रिछारिया ने अपने जन सम्पर्क के दौरान मतदाताओं का समर्थन प्राप्त किया तथा जीत के भरोसे के साथ वह लगातार अपना अभियान तेज कर रहे है । संदीप संजू रिछारिया ने बताया कि उन्हे मिल रहे भारी जन समर्थन के कारण कुछ प्रत्याषी उन्हे बदनाम कर चुनाव मैदान से हटने की हफवाये ही फैला रहे है, जबकि संदीप संजू रिछारिया ने कहा क्षेत्र की जनता अफवाहों पर ध्यान न दे । चुनाव के दौरान मध्य प्रदेष में सत्ता व विपक्ष के राजनैतिक दलों के हटकर वह जनता की सेवा करना चाहते है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें