बरेली में समाजवादी पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा सरकार ने अपने शासनकाल में लूट मचाई थी और सपा सरकार राज्य को विकास की राह पर ले जाना चाहती है। अखिलेश ने मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि गुजरात के शेर पर नकेल सपा कसेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में आर्थिक संकट के लिए केन्द्र की गलत नीतियां जिम्मेदार हैं।
रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा आगरा में उनका सम्मान कर रही है, जिन्होंने मुजफ्फरनगर में कत्लेआम करवाया था। यादव ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार से बड़ा खतरा सांप्रदायिकता का है। वहीं, आजम खां ने कहा कि मुसलमानों की बर्बादी की साजिश नागपुर में होती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आईएसआई एजेंट कहने वाले फासिस्टों को दिल्ली की गद्दी हरगिज नहीं मिलने देगी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि हम यूपी में सभी सीटों पर जीत चाहते हैं, हमारे पास नौजवान मुख्यमंत्री है, नौजवान उनका साथ दें। हम और आजम तो बस पार्टी को मजबूत कर रहे हैं। मुलायम ने कहा कि सपा अमीर-गरीब में भेद नहीं करती, क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं करती। उन्होंने कहा कि जब हम रक्षा मंत्री थे, तब चीनी सैनिक भारत की सीमा में एक किलोमीटर घुसे थे, जवाब में हमारे सैनिकों ने चीन की सीमा में चार किलोमीटर अंदर घुस गए।
मुलायम ने कहा कि प्रधानमंत्री को अध्यादेश फाड़ने का अपमान बर्दाश्त नहीं करना चाहिए था, क्या ऐसे लोग देश चलाएंगे? हमारी सरकार में मुसलमानों का सीना चौड़ा है, आज प्रदेश का कोई एक थाना बता दो, जहां चार-पांच मुस्लिम पुलिस वाले तैनात न हों। उन्होंने कहा कि अब हम अखिलेश से कहेंगे कि हर थाने में एक मुस्लिम दारोगा जरूर तैनात हो। मुलायम ने कहा कि सपा सरकार कैंसर, किडनी और लीवर का इलाज मुफ्त कराएगी। मुलायम ने कहा कि मस्जिद को बचाने के लिए हमारे समय में सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाईं थीं। उन्होंने कहा कि लोग वोट मांगते हैं, हिन्दी में और लोकसभा में बोलते हैं अंग्रेजी में। हम हिन्दी में वोट मांगते हैं और हिन्दी में ही सदन में बोलते हैं। मेरे कहने पर इन्द्रजीत गुप्त तक हिन्दी में बोलने लगे थे।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें