कांग्रेस के नेता कर रहे प्रधानमंत्री को कमजोर : मुलायम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 21 नवंबर 2013

कांग्रेस के नेता कर रहे प्रधानमंत्री को कमजोर : मुलायम


mulayam singh in bareilly
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को कमजोर कर रही है। मुलायम सिंह यादव बुधवार को बरेली के इस्लामिया महाविद्यालय में सपा की 'देश बचाओ-देश बनाओ' रैली को संबोधित कर रहे थे। सपा अध्यक्ष ने रैली में अपने भाषण में कहा, "सपा ने कभी प्रधानमंत्री को कमजोर करने की कोशिश नहीं की, लेकिन कांग्रेस के द्वारा ही अपने प्रधानमंत्री को कमजोर किया जा रहा है।"

सपा मुखिया ने आगे कहा, "कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार (राहुल गांधी) खुद प्रधानमंत्री पर हमले करते हैं। उनके अध्यादेश को सरेआम फाड़ते हैं। मेरा प्रधानमंत्री से कहना है कि आप को यह अपमान बर्दाश्त नहीं करना चाहिए था, और अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था।" मुलायम ने आगे कहा, "आने वाला लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। इस चुनाव में न भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जीतेगी और न ही कांग्रेस। इस लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे का बहुमत आएगा। तीसरे मोर्चे में सपा सबसे बड़ा दल है।"

केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए मुलायम ने कहा, "आज भ्रष्टाचार, महंगाई चरम पर है। किसान और नौजवान बदहाल हैं। सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। सैनिकों के सिर काटे जा रहे हैं। चीनी सेना की घुसपैठ को करारा जवाब देने में केंद्र सरकार डर रही है।" कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए मुलायम ने कहा, "उप्र में लोकसभा की 80 सीटें हैं। दिल्ली की सरकार बनाने में इस प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण योगदान हमेशा से रहा है। राज्य में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें होने की वजह से पार्टी कार्यकर्ताओं के ऊपर सबसे ज्यादा जिम्मेदारी है। कार्यकर्ता सपा को सभी सीटों पर जीत दिलाने के लिए पसीना बहाएं।"

मुलायम ने कहा, "मेरे ऊपर मुसलमानों की तरफदारी के आरोप लगते हैं। मैं साफ करना चाहता हूं कि मैं मुसलमानों की तरफदारी नहीं, बल्कि उन्हें न्याय दिलाता हूं।" कारसेवकों पर गोली चलाने की घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, "1990 में अयोध्या में मस्जिद का सवाल नहीं था बल्कि एकता का सवाल था। इसलिए कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं। अगर गोली नहीं चलवाता तो मुसलमान ये समझते कि उनका कोई नहीं है और देश बंट जाता।"

बरेली की रैली को ऐतिहासिक करार देते हुए मुलायम ने बरेली की रैली में आजमगढ़ और मैनपुरी से भी ज्यादा भीड़ जुटने का दावा किया। दूसरी तरफ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की चुटकी लेते हुए मुलायम ने कहा, "खबर मिली है कि आगरा में मोदी की रैली में बीस हजार लोगों की भीड़ ही जुटी है। मुझे पहले पता होता कि आज मोदी की रैली है तो मैं बरेली में आज की रैली आयोजित न करवाता।"

कोई टिप्पणी नहीं: