प्रतिपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को उसे 'तथ्यों को तोड़मरोड़' करने और कांग्रेस पर 'निराधार आरोप मढ़ने' से पहले अपने रिकार्ड पर नजर डालने की सलाह दी। यहां के रामलीला ग्राउंड में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के भाषणों की बखिया उधेड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता सार्वजनिक सभाओं में अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करते।
उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी भाजपा की तरह नकारात्मक राजनीति में विश्वास नहीं करती। हम अपने विचारों को सम्मान और शुचिता के साथ रखते हैं। हम भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं की तरह अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। हम भाजपा नेताओं की तरह झूठ का सहारा भी नहीं लेते।" उन्होंने कहा, "हमें खेद है कि भाजपा के कुछ नेता झूठे बयान का सहारा लेते हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें