नेपाल में संविधान सभा के लिए 19 नवंबर को होने जा रहे चुनाव के खिलाफ नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-मओवादी (सीपीएन-एम) नीत 33 पार्टियों के गठबंधन द्वारा आहूत बंद के दूसरे दिन मंगलवार को नेपाल में हिंसात्मक गतिविधियां बढ़ गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, देश भर में हिंसा की सैंकड़ों घटनाएं घटीं। नेपाली सेना ने देश के विभिन्न हिस्सों में कई बमों को निष्क्रिय किया।
सुरक्षा बलों को अभी भी सीपीएन-एम नीत गठबंधन के कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए बमों के बारे में पूरी तरह जानकारी नहीं मिल पाई है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को राजधानी में एक माइक्रो बस पर पेट्रोल बम से हमला किया जिसमें एक बच्चा जख्मी हो गया। नेपाली सेना की टीम ने सोमवार को 10 से ज्यादा बम निष्क्रिय किए।
बसों में चालकों के सोए रहने के दौरान आग लगाने की भी कई घटनाएं घटी हैं। नेपाली सेना काठमांडू की सड़कों पर तैनात है, लेकिन लोग दुकानें और स्कूल खोलने और सड़क पर वाहन उतारने से कतरा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें